-
☰
Sangam Vihar Murder: संगम विहार में बड़ी वारदात, एक युवक की गोली मारकर हत्या
- Photo by :
संक्षेप
दक्षिणी दिल्ली: संगम विहार में अपराध का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई वारदात की खबर सामने आ ही जाती है। बीते गुरूवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ।
विस्तार
दक्षिणी दिल्ली: संगम विहार में अपराध का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई वारदात की खबर सामने आ ही जाती है। बीते गुरूवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। संगम विहार के आई ब्लॉक गली नंबर 2 में शाम करीब 7 बजे अचानक से गोली चलने की आवाज आई और जब लोगों ने वहां पहुंचकर देखा तो एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। पड़ोसियों ने परिवार को खबर की और उसे फ़ौरन पास के बत्रा अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही युवक की मृत्यु हो गई, जिसका नाम सागर मण्डल, उम्र करीब 25 वर्ष बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि, जिस जगह गोलीबारी हुई और सागर को मारा गया वो पूरा एक बाजार है, लेकिन किसी ने भी यह घटना होते हुए नहीं देखी या फिर अपनी जान की डर से कोई भी इस बारे में कुछ बताना नहीं चाहता। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। मौके वारदात पर संगम विहार थाना अधिकारी अपने टीम के साथ पहुंचे और करवाई शुरू की। परिवार का आरोप है कि, पुलिस प्रशासन ने उन्हें अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया है और न ही इस घटना की कार्रवाई आगे बढ़ी है। मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहन है। बेटे के जाने के गम में मां की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। वहीं पिता और अन्य परिजन प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे है और आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे है।
Andhra Pradesh Crime: 2 बच्चों को बाल्टी में डूबाकर पिता ने की हत्या, फिर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश: होली से पूर्व मिलावटी मावा एवं मिठाइयों पर कार्रवाई से हड़कंप
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी
मध्य प्रदेश: पटेरा जनपद पंचायत में सरपंच द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा
Aligarh News: अलीगढ़ में चार बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार