Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे पर पुरुष महिला की मौत, घर में छाया मातम 

- Photo by :

  Published by: Aakil Ali , Date: 27/04/2024 03:09:31 pm Share:
  • Published by: Aakil Ali ,
  • Date:
  • 27/04/2024 03:09:31 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: किरतपुर में अलग-अलग सड़क हादसो में पुरुष व महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सकों के यहाँ भर्ती कराया गया। सम्पर्क सूत्र द्वारा बताया गया की शुक्रवार की दोपहर समला 48 वर्ष पत्नी सुशील सैनी निवासी ग्राम भनेड़ा नजीबाबाद से दवाई लेकर वापस अपने घर आ रही थी। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: किरतपुर में अलग-अलग सड़क हादसो में पुरुष व महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सकों के यहाँ भर्ती कराया गया। सम्पर्क सूत्र द्वारा बताया गया की शुक्रवार की दोपहर समला 48 वर्ष पत्नी सुशील सैनी निवासी ग्राम भनेड़ा नजीबाबाद से दवाई लेकर वापस अपने घर आ रही थी। 


जैसे ही वह भनेड़ा बस स्टैंड पर बस से उतर कर पैदल घर जा रही थी तो नहर नहर की पुलिया पर पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गई। मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए किरतपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने समला को मृत घोषित कर दिया। 


महिला के मृत होने की सुचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही दूसरी ओर ग्राम मोचीपुरा से एक स्कूटी सवार व्यक्ति हबीब अहमद 60 वर्ष पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम तुलसी गढ़ी नजीबाबाद की ओर से नेशनल हाईवे पर आया तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसको पीछे से टक्कर मार दी। 


जिससे हबीब व उसका साथी अमीर हसन व उसके साथ 6 वर्षीय बच्चा सुफियान गंभीर रूप से घायल हो गए। मोके पर इकट्टा हुए राहगीरो ने तुरंत उपचार के लिए नजीबाबाद के एक निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान हबीब को मृत घोषित कर दिया तथा अमीर हसन एवं छः वर्षीय सुफियान का नजीबाबाद मे निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज चल रहा है। 

इसके आलावा एक बाइक पर सवार व्यक्ति अशद पुत्र मिरुद्दीन निवासी हादीपुर अपनी तीन पुत्रीयो को स्कूल से घर वापस ले जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पंहुचा तो सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवको ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अशद व उसकी तीन पुत्री फाइजा, सिदरा व अर्शी गंभीर रूप से घायल हो गई। मोके पर इकट्टा हुए राहगिरो ने तीनो युवको को पकड़ लिया व घायलों को नगर के निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों ने तीनो बच्चीयो को प्राथमिक उपचार दिया तथा अशद की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।