Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर खुर्जा में रेलवे राजस्व को बढ़ाने के लिए किए जा रहे कई प्रयास 

- Photo by :

  Published by: Jay Prakash Sharma , Date: 21/06/2024 03:45:26 pm Share:
  • Published by: Jay Prakash Sharma ,
  • Date:
  • 21/06/2024 03:45:26 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 21.06.2024 को उप मुख्य यातायात प्रबन्धक महोदय, टूंडला के दिशा निर्देशन में RPF/GRP एवं टिकट चेकिंग स्टाफ की संयुक्त टीम ने खुर्जा खंड मे विशेषकर ईएमयू /मेमू सवारी गाड़ियों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला गया, वही ट्रेनों मे गंदगी फैलाने वालों  एवं अनबूक्ड लगेज वालों पर भी कार्यवाही की गयी l 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 21.06.2024 को उप मुख्य यातायात प्रबन्धक महोदय, टूंडला के दिशा निर्देशन में RPF/GRP एवं टिकट चेकिंग स्टाफ की संयुक्त टीम ने खुर्जा खंड मे विशेषकर ईएमयू /मेमू सवारी गाड़ियों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला गया, वही ट्रेनों मे गंदगी फैलाने वालों  एवं अनबूक्ड लगेज वालों पर भी कार्यवाही की गयी l 


चेकिंग के दौरान 64 लोगो के विरुद्ध रेल नियमो के  तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया l  बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगो से 16375/- रु जुर्माना वसूला गया l जुर्माना लगाने के साथ धूम्रपान एवं गन्दगी न फैलाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया इस दौरान यात्रियों को मोबाइल एप के माध्यम से कैसे अनारक्षित टिकट लिया जा सकता हैं , के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया l गाड़ियों मे बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा करने वाले तथा स्टेशन परिक्षेत्र मे गंदगी फैलाने वालो के विरुद्ध इसी तरह लगातार अभियान चलता रहेगा l

Related News

उत्तर प्रदेश: बरेली में 'विशिष्ट बचपन पत्रिका' का विमोचन, कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारतवर्षे प्रतिभा खोज परीक्षा का किया आयोजन 

हरियाणा: मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्य करण प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024- 25 में विभाग ने किया सर्वे 

मध्य प्रदेश: रमाकांत पिप्पल ने कल्याण सिंह कंसाना की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश: 10 फरवरी को मनाया जाएगा हजरत सैयद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह आले का दूसरा सालाना उर्स 

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों में खुशी  


Featured News