-
☰
Martyr Veer Abdul Hameed Day: दिल्ली में मनाया गया शहीद वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
दिल्ली: अंजुमन इदरिसिया ने 10 सितंबर को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में बेहतरीन कामयाब प्रोग्राम किया। प्रोग्राम में शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र डॉक्टर जावेद,प्रोफेसर गुलाम याहिया अंजुम,प्रोफेसर अली अहमद, SHO गोविंदपुरी,डॉक्टर अली और कई हस्तियां रहीं शामिल अंजुमन इदरीसिया के अध्यक्ष हाजी नफीस और हाजी असरार, हाजी इकरार,अख्तर ने मिल कर सभी का स्वागत किया साथ ही आने वाले बाकी के मेहमानों का भी स्वागत किया गया।
विस्तार
दिल्ली: अंजुमन इदरिसिया ने 10 सितंबर को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में बेहतरीन कामयाब प्रोग्राम किया। प्रोग्राम में शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र डॉक्टर जावेद,प्रोफेसर गुलाम याहिया अंजुम,प्रोफेसर अली अहमद, SHO गोविंदपुरी,डॉक्टर अली और कई हस्तियां रहीं शामिल अंजुमन इदरीसिया के अध्यक्ष हाजी नफीस और हाजी असरार, हाजी इकरार,अख्तर ने मिल कर सभी का स्वागत किया साथ ही आने वाले बाकी के मेहमानों का भी स्वागत किया गया। इलाके के जिम्मेदारों का भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर जावेद, और प्रोफेसर अली अहमद के साथ गुलाम याहिया अंजुम ने शहीद वीर अब्दुल की शहादत पर रौशनी डालते हुवे लोगों से खिताब किया। एसएचओ गोविंदपुरी ने भी शहीद वीर अब्दुल हमीद की तस्वीर पर फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और कहा कि ये शहादत बे मिसाल है।
अंजुमन इदरीसिया के अध्यक्ष हाजी नफीस ने कहा इस शहादत को कोई इतिहास से अगर मिटा भी दे तब भी इदरीसी बिरादरी की संस्थाएं इस शहादत की हर हाल में याद दिलाती रहेंगी।
West bangal: निर्भया हत्या काण्ड जैसी घटना आयी सामने,आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे
Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला बस डिपो का उद्घाटन कर किया भगवान् जगन्नाथ को समर्पित
Mohan Yadav: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी,पम्प सील
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरी बस अलखनंदा में समाई, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर के यादव मोड़ पर सड़क हुई गड्ढे में तब्दील,पैदल चलना हुआ मुश्किल