Contact for Advertisement 9650503773


Martyr Veer Abdul Hameed Day: दिल्ली में मनाया गया शहीद वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस 

- Photo by : NCR Samachar

दिल्ली   Published by: Qamar Ali Idrisi , Date: 12/09/2024 09:36:43 am Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Qamar Ali Idrisi ,
  • Date:
  • 12/09/2024 09:36:43 am
Share:

संक्षेप

दिल्ली: अंजुमन इदरिसिया ने 10 सितंबर को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में बेहतरीन कामयाब प्रोग्राम किया। प्रोग्राम में शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र डॉक्टर जावेद,प्रोफेसर गुलाम याहिया अंजुम,प्रोफेसर अली अहमद, SHO गोविंदपुरी,डॉक्टर अली और कई हस्तियां रहीं शामिल अंजुमन इदरीसिया के अध्यक्ष हाजी नफीस और हाजी असरार, हाजी इकरार,अख्तर ने मिल कर सभी का स्वागत किया साथ ही आने वाले बाकी के मेहमानों का भी स्वागत किया गया। 

विस्तार

दिल्ली: अंजुमन इदरिसिया ने 10 सितंबर को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में बेहतरीन कामयाब प्रोग्राम किया। प्रोग्राम में शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र डॉक्टर जावेद,प्रोफेसर गुलाम याहिया अंजुम,प्रोफेसर अली अहमद, SHO गोविंदपुरी,डॉक्टर अली और कई हस्तियां रहीं शामिल अंजुमन इदरीसिया के अध्यक्ष हाजी नफीस और हाजी असरार, हाजी इकरार,अख्तर ने मिल कर सभी का स्वागत किया साथ ही आने वाले बाकी के मेहमानों का भी स्वागत किया गया। 

इलाके के जिम्मेदारों का भी स्वागत किया गया। 
इस मौके पर डॉक्टर जावेद, और प्रोफेसर अली अहमद के साथ गुलाम याहिया अंजुम ने शहीद वीर अब्दुल की शहादत पर रौशनी डालते हुवे लोगों से खिताब किया। एसएचओ गोविंदपुरी ने भी शहीद वीर अब्दुल हमीद की तस्वीर पर फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और कहा कि ये शहादत बे मिसाल है। 
अंजुमन इदरीसिया के अध्यक्ष हाजी नफीस ने कहा इस शहादत को कोई  इतिहास से अगर मिटा भी दे तब भी इदरीसी बिरादरी की संस्थाएं इस शहादत की हर हाल में याद दिलाती रहेंगी।