Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: पानीपत के धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

- Photo by :

  Published by: Khushi Ram , Date: 02/05/2024 10:50:11 am Share:
  • Published by: Khushi Ram ,
  • Date:
  • 02/05/2024 10:50:11 am
Share:

संक्षेप

हरियाना: पानीपत के जाटल रोड स्थित सूर्या ओवरसीज फेज नंबर 3 धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग घटना दोपहर की बताई गई है। जो कि फैक्ट्री के अंदर  लगभग 50-60 मजदूर काम करते हैं जैसा कि हमारी जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक हमें धुआ उठता दिखाई दिया। 

विस्तार

हरियाना: पानीपत के जाटल रोड स्थित सूर्या ओवरसीज फेज नंबर 3 धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग घटना दोपहर की बताई गई है। जो कि फैक्ट्री के अंदर  लगभग 50-60 मजदूर काम करते हैं जैसा कि हमारी जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक हमें धुआ उठता दिखाई दिया। 

और देखते ही देखते आग ने लगभग आधी फैक्ट्री को घेर लिया जिसमें कि अलग अलग काई गोदाम बने हुए थे जो किसी में कचा माल रखा हुआ था किसी में बना हुआ तयार माल रखा हुआ था फैक्ट्री में इस्तेमल होने वाली मशीनरी लगी हुई थी जो कि आग ने  इतना भयंकर रूप ले लिया कि सारे परसासन अधिकारी और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पशिने छूट गए। 

जिसमें सारे पानीपत और आस पास की फायर ब्रिगेड गाडियों को बुलाया गया कम से कम करोड़ों रुपए का नुक्सान बताया जा रहा है धुए की गुबार की वजह से राहगिरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके चलते रोड पर भी जाम की स्थिति पैदा हो गई। 


धुआ इतना था कि रोड पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और प्लांट का जो भी समान था जलकर खाख हो गया गनीमत यह रही कि इस भीषण अग्नि कांड में समाचार लिखे जाने तक किसी की जान का नुक्सान नहीं हुआ
और आग लगने का भी क्या कारण रहा यह भी जांच का विषय है।