-
☰
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मोदीनगर में पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
मोदीनगर में पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
गांव वालों ने मंत्री से अपनी बात रखी और सभी लोग मिलकर प्रसन्ता महसूस किया और मंत्री बोले गांव में आगे आता रहेंगे। राज्य मंत्री आने से गांव में आने से ग्राम बखरवा का नाम बढ़ा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के गांव बखरवा मोदीनगर में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप आज दिनांक 27 जनवरी 2023, दिन शुक्रवार बखरवा में आए उनके सम्मान ग्राम प्रधान रेखा पति नरेश कुमार कश्यप, धीरज कुमार कश्यप, परमानंद जाटव, कृष्णपाल कश्यप, गुलाब सिंह जाटव, पूर्व प्रधान सौरज सिंह, भोपाल कश्यप, रणबीर कश्यप, प्रदीप कश्यप, खरदू कश्यप, बलराम जाटव, पाल कश्यप, अमरचंद कश्यप, अमित कश्यप, राहुल कबीरा, राहुल गौतम, मनोज कश्यप, बेदू बबलू, शिव कुमार, कपिल देव और गांव के सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। लोगों को मंत्री से गांव में मिलने का मौका मिला। गांव वालों ने मंत्री से अपनी बात रखी और सभी लोग मिलकर प्रसन्ता महसूस किया और मंत्री बोले गांव में आगे आता रहेंगे। राज्य मंत्री आने से गांव में आने से ग्राम बखरवा का नाम बढ़ा।