Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कठूमर के अर्रुवा टोल टैक्स पर मीडिया कर्मियों से बदसलूकी

- Photo by :

  Published by: Baldev , Date: 26/04/2024 12:09:19 pm Share:
  • Published by: Baldev ,
  • Date:
  • 26/04/2024 12:09:19 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अलवर जिले के नगरपालिका कठूमर में अर्रुवा वाले टोल टैक्स पर कार्यरत टोल कर्मियों द्वारा आए दिन आने जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है आप को बता दे सबसे अहम बात राष्ट्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र बहस करी जा रही है और कई बार तो देश के रक्षक आर्मी वालो के आई कार्ड पर बहस करने लग जाते हैं। 

विस्तार

राजस्थान: अलवर जिले के नगरपालिका कठूमर में अर्रुवा वाले टोल टैक्स पर कार्यरत टोल कर्मियों द्वारा आए दिन आने जाने वाले राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है आप को बता दे सबसे अहम बात राष्ट्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र बहस करी जा रही है और कई बार तो देश के रक्षक आर्मी वालो के आई कार्ड पर बहस करने लग जाते हैं। 


 उनको अनेकों बार इस बात की चेतावनी भी दी जा चुकी है और शांति पूर्ण तरीके से समझाया भी गाया है की मैं मीडिया कर्मियों से बहस वार्ता में ना उलझे ,परंतु ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं आज फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है प्रेस कार्ड की अवहेलना इस टोल टैक्स पर करी गई है,पूर्व में भी अनेक बार प्रेस वालो के साथ ये अनुचित बहस कर चुके हैं। 

इस बात की जानकारी स्थानीय विधायक रमेश खींची को प्रेस यूनियन द्वारा दे दी गई है और विधायक रमेश खींची ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है आप भी बता दे ये टोल टैक्स नया नया खुला है और यहां के लोकल कार्यकर्त्ता गांव अर्रुवा और  रानौता से यहां रहते हैं और बाहर से निकलने वाले यात्रियों के साथ अनेकों बार दादागिरी और अभद्रता कर चुके हैं।