Contact for Advertisement 9650503773


Nepal: विमान दुर्घटनाग्रस्त का लापता ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद, चार लोग अभी लापता  
 

विमान दुर्घटनाग्रस्त का लापता ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद, चार लोग

विमान दुर्घटनाग्रस्त का लापता ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद, चार लोग अभी लापता   - Photo by : social media

नेपाल   Published by: Komal Gupta , Date: 16/01/2023 04:46:26 pm Share:
  • नेपाल
  • Published by: Komal Gupta ,
  • Date:
  • 16/01/2023 04:46:26 pm
Share:

संक्षेप

रविवार को नेपाल के पोखर में विमान दुर्घटना में कुल 73 यात्री मौजूद थे, जिनमे से अभी तक 68 लोगो के शव ही बरामद  हो पाए है, जिनमे से पांच लोग भारतीय बताये जा रहे है। आपको बता दे की अभी भी 4 लोगो का शव लापता है, जिसकी जाँच अभी भी की जा रही है...

 

" >

रविवार को नेपाल के पोखर में विमान दुर्घटना में कुल 73 यात्री मौजूद थे, जिनमे से अभी तक 68 लोगो के शव ही बरामद  हो पाए है, जिनमे से पांच लोग भारतीय बताये जा रहे है। आपको बता दे की अभी भी 4 लोगो का शव लापता है, जिसकी जाँच अभी भी की जा रही है...

विस्तार

रविवार को नेपाल के पोखर में विमान दुर्घटना में कुल 73 यात्री मौजूद थे, जिनमे से अभी तक 68 लोगो के शव ही बरामद  हो पाए है, जिनमे से पांच लोग भारतीय बताये जा रहे है। आपको बता दे की अभी भी 4 लोगो का शव लापता है, जिसकी जाँच अभी भी की जा रही है। साथ ही सेना ने बयां जारी करते हुए बताया है की अभी तक जितने भी लोगो की जानकारी मिली है उनमे से कोई भी जिन्दा नहीं मिला है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने अड्डे के अधिकारी शेर बाथ ठाकुर से बड़ी जानकारी प्राप्त की है,  जिसमे उन्होंने बताया है की दुर्घटनाग्रस्त का ब्लैक बॉक्स मिल चूका है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है की हादसा कैसे हुआ। इसी के साथ नेपाल में विमान हादसे के चलते एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। यह बताया जा रहा है की पांच भारतीय यात्रियों की पहचान हो चुकी है, जो की उत्तरप्रदेश के बताये जा रहे है। 

नेपाल के विमान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने इस पर दुःख जताया है और ट्विटर पर ट्वीट कर खा है की "नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं"  साथ ही विदेश के मंत्री एस जयशंकर ने भी इस पर दुःख जताते हुए कहा है की में पीड़ितों के प्रति संवेदन व्यक्त करता हूँ।