Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गांव सवना के मुख्तार अंसारी ने लोंगो को न्याय व सहयोग हेतु किया जागरूक 

- Photo by :

  Published by: Vikas Yadav , Date: 01/05/2024 11:32:31 am Share:
  • Published by: Vikas Yadav ,
  • Date:
  • 01/05/2024 11:32:31 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: देवरिया जिले के गांव सवना के इंजीनियर मुख्तार अंसारी ने तीन वर्ष पहले अपने गांव मे ही प्रताणित व असहाय लोंगो को न्याय व सहयोग हेतु चौपाल के जरिए लोंगो को  जागरूक करके अच्छी सोंच वाले आम लोंगो का एक संगठन खड़ा किया। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: देवरिया जिले के गांव सवना के इंजीनियर मुख्तार अंसारी ने तीन वर्ष पहले अपने गांव मे ही प्रताणित व असहाय लोंगो को न्याय व सहयोग हेतु चौपाल के जरिए लोंगो को  जागरूक करके अच्छी सोंच वाले आम लोंगो का एक संगठन खड़ा किया। 

इस संस्था के लोंग यू कहें तो अपना धन, बल, समय, लगाकर हर मजलूम तक पहुंचते हैं और और उनकी हर संभव मदद करते हैं जमीन पर हर प्रताणित व असहायों के लिए पिछले तीन वर्षो  से अबतक सैकड़ों सामाजिक व छेत्रीय स्तर पर न्याय व सहयोग का कार्य कर चुके हैं ।

अभी  हाल ही मे खड्डडा विधानसभा के हरपुर मफी गाँव में  एक बेहद लाचार परिवार का जर्जर छत तोडते समय अचानक भरभराकर पूरा छत गिरने से दबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई व पिता का पैर व कमर की हड्डी टूट गयी थी इसकी सूचना जैसे ही सच की आवाज सामाजिक संस्था के पास पहुँची तो संस्था से जुड़े लोग आपस मे ही धन इकट्ठा कर पिडिंत परिवार का सहयोग किया। 

 व उस घर मे कुछ महिने मे एक लड़की की शादी से पहले पिता की मौत से दहला परिवार के शादी मे सच की आवाज़ संस्था के लोगों द्वारा हर संभव मदद करने का बीड़ा उठाया गया है ।

सच की आवाज़ के इजि0 मुख्तार अंसारी, कमलेश शर्मा, अनिल गुप्ता, अशफाक अंसारी, अखिलेश सिंह, अरविंद उपाध्याय, कपिल गुप्ता, इंदल यादव, रवि यादव, उमेश चौहान, शैलेश कुमार, आशीष गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, सादिक अली, सुनिल गुप्ता, शमशाद अंसारी, शक्ति सिंह, अमोद यादव, बैजू गुप्ता, रफीक अंसारी, खुर्शेद अहमद, अंबरिस सिंह, गोलू सिंह, संतोष वर्मा, गिरजेश विश्वकर्मा, आलोक सिंह, घनश्याम यादव, गणेश गुप्ता, योगेंद्र कुमार, विकास यादव, जयनाथ यादव, वसीम अहमद, अनिल यादव, मुकेश विश्वकर्मा, एजाज अहमद, इम्तयाज अहमद, यह सभी मानवरूपी फरिश्तें जो हर प्रताणित व असहाय व्यक्ति के लिए हर बार सहयोग करते रहते हैं ।