Contact for Advertisement 9650503773


National Volleyball Championship: पोरसा के दो युवा शिक्षक तिरुअनंतपुरम में खेलेंगे नेशनल बॉलीवॉल चेम्पियन शिप

 पोरसा के दो युवा शिक्षक तिरुअनंतपुरम में खेलेंगे नेशनल बॉली

पोरसा के दो युवा शिक्षक तिरुअनंतपुरम में खेलेंगे नेशनल बॉलीवॉल चेम्पियन शिप - Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 18/03/2023 10:31:34 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 18/03/2023 10:31:34 am
Share:

संक्षेप

नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप तिरुअनंतपुरम में गत दिन 13 मार्च को भोपाल में आयोजित ट्रायल में इनका चयन हुआ।अब तिरुअनंतपुरम में दिनांक 22 मार्च से 27 मार्च तक अपनी वॉलीबॉल का जौहर दिखाएंगे। पोरसा के यह दोनों ही शिक्षक कैलाश स्पोर्ट्स क्लब दीनाकापुरा के सदस्य तथा चंबल वनस्थली कालेज पोरसा के खिलाड़ी रहे हैं

विस्तार

पोरसा नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की ओर से पोरसा के दिनेश सिंह तोमर व अवधेश सिंह तोमर खेलेंगे नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप तिरुअनंतपुरम में गत दिन 13 मार्च को भोपाल में आयोजित ट्रायल में इनका चयन हुआ।अब तिरुअनंतपुरम में दिनांक 22 मार्च से 27 मार्च तक अपनी वॉलीबॉल का जौहर दिखाएंगे। 

केरल के तिरुअनंतपुरम में 22 मार्च से शुरू होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए म.प्र. सिविल सर्विसेज की टीम का ऐलान हो गया है। चयनित म.प्र. की टीम में शासकीय माधव राव सिंधिया उच्चतर विद्यालय थरा में पदस्थ शिक्षक दिनेश सिंह तोमर पुत्र महाराज सिंह तोमर का नाम भी है, वही मूलतः पोरसा के ही निवासी डॉ अवधेश तोमर पुत्र बृजराज सिंह तोमर शिक्षक जोकि दतिया में पदस्थ हैं का भी चयन इस टीम में हुआ है। 

पोरसा के यह दोनों ही शिक्षक कैलाश स्पोर्ट्स क्लब दीनाकापुरा के सदस्य तथा चंबल वनस्थली कालेज पोरसा के खिलाड़ी रहे हैं, तथा समय- समय पर अपने खेल में निखार लाने के लिए अभ्यास आज भी जारी है। म.प्र.की यह टीम रविवार को तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होगी। अवधेश सिंह तोमर और दिनेश सिंह तोमर के चयन पर संयुक्त संचालक, ग्वालियर दीपक पांडे ,सहायक संचालक खेल अशोक शर्मा डीईओ दतिया यूएन मिश्रा, डीईओ मुरैना, खेल शिक्षक ऋषि राकेश प्रताप  तथा महाराज सिंह तोमर चंबल बनस्थली स्पोर्ट्स क्लब ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।