Contact for Advertisement 9650503773


NCVT MIS, AITT ITI Result 2022 1st, 2nd Year: अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें जांच 

अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा परिणाम हुआ जारी

अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा परिणाम हुआ जारी - Photo by : Social Media

नई दिल्ली   Published by: Agency , Date: 08/09/2022 11:12:53 am Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 08/09/2022 11:12:53 am
Share:

संक्षेप

अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा परिणाम (AITT) 2022 की घोषणा कर दी गई है, साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद NCVT प्रबंधन सूचना प्रणाली MIS ने प्रथम और दूसरे वर्ष के परिणाम जारी कर दिए हैं।

विस्तार

अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा परिणाम (AITT) 2022 की घोषणा कर दी गई है, साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद NCVT प्रबंधन सूचना प्रणाली MIS ने प्रथम और दूसरे वर्ष के परिणाम जारी कर दिए हैं। AITT परीक्षा परिणाम को ncvtmis.gov.in पर देखा जा सकता है। वहीं एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2022 को ncvtmis.gov.in से देखा जा सकता है।

NCVT MIS ITI Result 2022 ऐसे करें चेक
 
आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं, होमपेज पर, आईटीआई टैब पर क्लिक करें, एनसीवीटी आईटीआई परिणाम लिंक पर क्लिक करें, रोल नंबर, परीक्षा प्रणाली, सेमेस्टर और अन्य विवरण दर्ज करें जैसा कि पूछा गया है, एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें व एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।

एआईटीटी आईटीआई रिजल्ट 2022 को लेकर एनसीवीटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 89.13 फीसदी छात्रों को परीक्षा में पास घोषित किया गया है, यदि आपने अभी तक एआईटीटी आईटीआई रिजल्ट को चेक नहीं किया है तो इस वेबसाइट ncvtmis.gov.in से चेक कर सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए दो वर्षीय पाठ्यक्रम, वर्ष 2021-22 के लिए एक वर्षीय पाठ्यक्रम और छह माह के पाठ्यक्रम के छात्रों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 

बता दें कि, एआईटीटी रिजल्ट 2022 में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दिन पर दिया जाएगा AITT ITI सर्टिफिकेट

एआईटीटी आईटीआई परिणाम 2022 जारी हो गया है, लेकिन बता दें, जिन लोगों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है उन्हें तुरंत से प्रमाणपत्र नहीं मिल सकेगा। प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए एक खास दिन का चुनाव किया गया है, एआईटीटी आईटीआई सर्टिफिकेट को 17 सितंबर को दिया जाएगा।