Contact for Advertisement 9650503773


अब 3500 रुपए तक खरीदना पड़ सकता है गेहू, आटा खरीदने में भी लोगो के छूट रहे पसीने 

अब 3500 रुपए तक खरीदना पड़ सकता है गेहू

अब 3500 रुपए तक खरीदना पड़ सकता है गेहू - Photo by : social media

दिल्ली   Published by: Komal Gupta , Date: 18/01/2023 12:15:30 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Komal Gupta ,
  • Date:
  • 18/01/2023 12:15:30 pm
Share:

संक्षेप

पिछले साल भारत में गेहूं के कम उत्पादन के कारण और रूस उक्रैन में गेहूं की बढ़ी मांग के कारण भी गेहू के भाव लगातार बढ़ते नजर आ रहे है। इस साल भर का रेट 16 फीसदी तक बढ़ चूका है जिससे अब दिल्ली सहित कई राज्यों में गेहू 3000 रुपए कुंटल तक को भी पार कर रहा है। साथ ही पुरे देश में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP) से ऊपर तक जा रहा है...

विस्तार

पिछले साल भारत में गेहूं के कम उत्पादन के कारण और रूस उक्रैन में गेहूं की बढ़ी मांग के कारण भी गेहू के भाव लगातार बढ़ते नजर आ रहे है। इस साल भर का रेट 16 फीसदी तक बढ़ चूका है जिससे अब दिल्ली सहित कई राज्यों में गेहू 3000 रुपए कुंटल तक को भी पार कर रहा है। साथ ही पुरे देश में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP) से ऊपर तक जा रहा है, तो वही पूर्वी इलाके की कई मंडियों में गेहूं बिकने तक को नहीं आ रहा है। आटे के भाव की बात की जाएं तो उसका रेट भी 19 फीसदी तक बढ़ चूका है जो की अब 35 से 40 रुपए किलो के हिसाब से मिल रहा है। 

बीते दिन 16 जनवरी की बात करे तो इंदौर की मंडियों में गेहूं के दाम 2800 रुपए कुंटल, दिल्ली में 3044.50, और कानपूर में 3000 रुपए कुंटल  तक बताया जा रहा है, तो वही कोटा में 2687.50 रुपए कुंटल मिल रहा था। 

गेहूं की कीमतों में तेजी से उछाल देखकर लोगो का कहना है की खुले बाजार से गेहूं की सप्लाई बहार नहीं हो पा रही है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है की पूर्वी भारत में मंडियों से गेहूं गायब है। तो वही उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं बहुत कम देखने को मिल रहा है। आपको बता दे की यूपी की मंडियों में गेहूं गुजरात से लाया जाता है। जिससे की अब काम सप्लाई से मांग में तेजी नजर आ रही है तो वही कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। अब आटे को खरीदना भी लोगो के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।