Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश मझगवा जनपद में पोषण एवं खाद्य मेला का हुआ आयोजन 

मझगवा जनपद में पोषण एवं खाद्य मेला

मझगवा जनपद में पोषण एवं खाद्य मेला - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश   Published by: Kuldeep Shrivastava , Date: 01/10/2022 05:26:39 pm Share:
  • मध्य प्रदेश 
  • Published by: Kuldeep Shrivastava ,
  • Date:
  • 01/10/2022 05:26:39 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश मझगवा जनपद अंतर्गत कुपोषण की भारी शिकायतें आने की वजह से बाल कल्याण विकास विभाग ने मझगवां जनपद अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और कार्यकर्ता एवं समूहों की मदद से मझगवां में पोषण मेला का आयोजन किया गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश मझगवा जनपद अंतर्गत कुपोषण की भारी शिकायतें आने की वजह से बाल कल्याण विकास विभाग ने मझगवां जनपद अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और कार्यकर्ता एवं समूहों की मदद से मझगवां में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का प्रमुख उद्देश्य है मझगवा जनपद को कुपोषण मुक्त बनाना है। इस मेले में उन समस्त चीजों का प्रदर्शन किया गया, जिससे जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य को सुरक्षित किया जा सकता है और शरीर को आवश्यक पोषण उपलब्ध करवाया जा सकता है। मंच पर उपस्थित कई अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी लोगों ने मेले में उपस्थित लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की, कि किस तरह जच्चा बच्चा और सामान्य मनुष्य के स्वास्थ्य को सुरक्षित किया जा सकता है। इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम पीएस त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल, जनपद सीईओ सुलाब सिंह, सांसद प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, बाल कल्याण विकास विभाग से उपस्थित संजय उरमलिया जी एवं कई समाजसेवी गण उपस्थित थे। इनमें उन समूहों और वालेंटियारो की महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिन्होंने पोषण संबंधी आवश्यक चीजों का संग्रह करके इस पोषण मेले में प्रदर्शनी के रूप में रखा। इस प्रदर्शनी में बहुत सारी ऐसी चीजें भी थी, जो सामान्य मनुष्य के दिमाग से विलुप्त हो चुके हैं यहां पर देखकर उन्हें पूछना पड़ रहा था यह कौन सी चीज है वहां पर उपस्थित वालंटियर इन सभी की जानकारी उपलब्ध करवा रहे थे और निश्चित रूप से यहां पर आए हुए समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं समाजसेवी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित महिला पुरुष प्रदर्शनी को देखकर जागरूक हुए होंगे और आगे से मैगी पास्ता जैसे फास्ट फुड़ो से दूरी बनाएंगे और देसी पौष्टिक चीजें का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित करेंगे।