-
☰
माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर लगातार प्रजापति समाज के लोगों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया
माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डूंगरराम गेदर को बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर लगातार प्रजापति समाज के लोगों द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है।
विस्तार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डूंगरराम गेदर को बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर लगातार प्रजापति समाज के लोगों द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है। इसी के तहत पड़िहारा कस्बे के युवा सामाजिक कार्यकर्ता नितेश हर्षवाल, योगेश प्रजापत, अमित घोडेला के नेतृत्व में जयपुर में उनके निवास पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें गेदर को माला, साफा, सोल, मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस अवसर पर प्रगतिशील संघ के सचिव गणेश रेवाड़ीया ने भी दूरभाष पर उनको बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर गेदर ने युवाओं द्वारा जिस तरह का मान और सम्मान करके अभिनंदन किया उसके लिए हमेशा मैं आपका ऋणी रहूंगा उन्होंने कहा सामाजिक स्तर के अलावा 36 कौम के व्यक्तियों के लिए मेरे घर के लिए हमेशा दरवाजे खुले रहेंगे मेरा उद्देश्य आम जनता को परेशान ना हो एवं जितना मेरे द्वारा जनता के कार्य करने का आशीर्वाद मिले उतना कम होगा। इस अवसर पर अनेकों अलग-अलग समाज के व्यक्तियों द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया गया।