-
☰
पंडारक प्रखंड के ग्रामपंचायत ढीवर के मुखिया रीना देवी के द्वारा गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किया गया झंडोत्तोलन
पंडारक प्रखंड के ग्रामपंचायत ढीवर के मुखिया रीना देवी के द्वारा गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। - Photo by : NCR Samachar
विस्तार
बिहार: ग्राम पंचायत ढीवर के मुखिया रीना देवी पति मनोज कुमार अपने पंचायत में पंचायत वासियों के समक्ष झंडोत्तोलन किए। पंचायत के सभी छोटे बड़े बच्चे एवं महिलाएं सैकड़ों की संख्या में इस झंडे तोलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय त्योहार को सफल बनाए। राष्ट्रीय गान गीत एवं उन सभी महापुरुषों की जय जयकार किया गया, जो भारत की आजादी के लिए अपने जान को न्यौछावर किए। अंत में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित सभी नगर वासियों को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी बांटा गया।