Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान के कोटपूतली में मकर सक्रांति के अवसर पर उड़ान टीम द्वारा छठी दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

- Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 16/01/2023 04:40:33 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 16/01/2023 04:40:33 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान के कोटपूतली में मकर सक्रांति के अवसर पर ग्राम पंचायत भूरी भड़ाज में उड़ान टीम एवं जनसेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर होने वाली आयोजित की जाने वाली दौड़ प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुई। उड़ान टीम के संयोजक व पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिद्वारीलाल स्वामी ने बताया कि युवाओं के सर्वांगिण विकास व सामाजिक कार्याें में तत्पर रहने वाली उडान टीम का छटा वार्षिक समारोह भी आयोजित किया गया। भाजपा नेता मुकेष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। 

विस्तार

राजस्थान के कोटपूतली में मकर सक्रांति के अवसर पर ग्राम पंचायत भूरी भड़ाज में उड़ान टीम एवं जनसेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर होने वाली आयोजित की जाने वाली दौड़ प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुई। उड़ान टीम के संयोजक व पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिद्वारीलाल स्वामी ने बताया कि युवाओं के सर्वांगिण विकास व सामाजिक कार्याें में तत्पर रहने वाली उडान टीम का छटा वार्षिक समारोह भी आयोजित किया गया। भाजपा नेता मुकेष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। 

प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश गोयल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबको नियमित दौड़ने की आदत डालनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने पूरे मनोयोग से अपना उत्तम प्रदर्षन किया है। उन्होंने उडान टीम व जन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि, उनके द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे सेवा कार्य व प्रतियोगिताऐं युवाओं को प्रेरणा देने कार्य कर रही है। 

जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर ने कहा कि मुख्य त्योहारों के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनो से युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनकी खेलों में भागीदारी भी बढ़ती है। प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरूष्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान दिनेश लोमोड टटेरा, द्वितीय स्थान पर रवी मीणा पंडितपुरा तथा तृतीय स्थान अंकित सैनी भांकरी ने प्राप्त किया। जिन्हें नगद पुरूष्कार के रूप में क्रमशः ग्यारह सौ, सात सौ इक्यावन व तीन सौ इक्यावन रुपए तथा स्मृति चिन्ह दिये गये। 

इस दौरान संजय बुटेरी, महेश पटवारी, महासचिव विजय स्वामी, चेतन शर्मा, रामकरण यादव, मूला दास, मनीष यादव, राजू वर्मा पंच, राहुल स्वामी, मोतीराम स्वामी, विक्रम, लेखराज, चौथमल, राकेश, राजेश स्वामी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।