Contact for Advertisement 9650503773


Resignation of Railway Minister: ओडिशा ट्रेन हादसे में विपक्ष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा 

विपक्ष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा

विपक्ष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा - Photo by : Social Media

ओडिशा   Published by: Agency , Date: 03/06/2023 03:40:56 pm Share:
  • ओडिशा
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 03/06/2023 03:40:56 pm
Share:

विस्तार

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं और सभी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टारगेट कर रहे हैं। बता दें कि, जैसे ही ट्रेन हादसे की खबर मिली वैसे ही अश्विनी वैष्णव हादसे की जगह पर पहुंचे और खुद मुआयना किया। सभी घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे। इस हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी हैं। 

टीएमसी के प्रवक्ता ने अश्विनी वैष्णव पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, सिग्नल फेल होने के कारण इन तीनों ट्रेन की हालत ऐसी हुई है, यह तीनों ट्रेने दुर्घटनाग्रस्त हुई है।  यह गंभीर सवाल हैं, जिनका जवाब देने की जरूरत है।

साकेत गोखले ने कहा, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि, ये तीनों ट्रेनें एक दूसरे से टकरा गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में यही बताया जा रहा है कि, डाउन लाइन पर बेंगलुरु हावड़ा ट्रेन शाम के 6:55 पटरी से उतर गई थी और कोरोमंडल शाम के 7:00 बजे  अप लाइन पर पटरी से उतर गए और मंडल के पटरी से उतरे डब्बे पहले बेंगलुरु हावड़ा और मालगाड़ी से टकरा गए जिसकी वजह से हादसा हुआ। 

अजित पवार ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने कहा कि, जब ऐसी दुर्घटनाएं पहले होती थी तो रेल मंत्री इस्तीफा दिया करते थे, लेकिन अब कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

''सरकार का ध्यान केवल लग्जरी ट्रेनों पर"
भाजपा नेता विनोद विश्वम ने सरकार पर लग्जरी ट्रेनों पर ध्यान देने का आरोप लगाया और ट्वीट कर कहा कि, सरकार का ध्यान केवल लग्जरी ट्रेनों पर है। आम लोगों की ट्रेनों और परियों की उपेक्षा की जाती है। उड़ीसा में हुई मौतों मौतें इसका परिणाम है। रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।