Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रूरल हेल्थ केयर सोसायटी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक का हुआ आयोजन

रूरल हेल्थ केयर सोसायटी

रूरल हेल्थ केयर सोसायटी - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश ,गाजीपुर   Published by: Mithilesh Chaurasiya , Date: 11/11/2022 11:29:31 am Share:
  • उत्तर प्रदेश ,गाजीपुर
  • Published by: Mithilesh Chaurasiya ,
  • Date:
  • 11/11/2022 11:29:31 am
Share:

विस्तार

रूरल हेल्थ केयर सोसायटी (ग्रामीण चिकित्सक संघ) की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को जिला महासचिव डॉ वीरेंद्र कुमार कुशवाहा के आवास पर हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निम्न बिंदुओं पर विचार हुआ और उन्हीं बिंदुओं के द्वारा गाजीपुर रूलर हेल्थ केयर सोसाइटी आगे बढ़ेगी और अपने ग्रामीण चिकित्सक बंधुओं की सहायता करेगी। 

1. सभी सदस्यों को परिचय पत्र की व्यवस्था की जाएगी। 
2. सभी सदस्यों को संगठन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 
3. पैसे का लेन देन सीधे कमेटी के बैंक खाते में की जाएगी एवं सदस्यता शुल्क भी बैंक खाते में लिया जाएगा। 
4. अलग-अलग रोग के विशेषज्ञों के द्वारा प्रतिदिन आधे से 1 घंटे का अलग-अलग विषयों पर ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी और लोग ऑनलाइन ग्रुप से जुड़ कर जानकारी ले सकते हैं। 
5. यदि किसी भी चिकित्सक बंधु को किसी भी मरीज के रोग के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो तो ग्रुप में अपना मैसेज डालकर रोग, कारण और निवारण पर डिस्कस कर सकते हैं। 
6. जिला कमेटी की बैठक महीने में एक बार अलग-अलग स्थानों पर होगी जिसमें अगले महीने की प्लानिंग और पीछे की महीने की समीक्षा की जाएगी। 
7. ब्लॉक कमेटी की मीटिंग प्रत्येक सप्ताह की जाएगी वहां के लोकल पदाधिकारी के द्वारा और जिलास्तरीय पदाधिकारी साथ में रहेंगे। 
8. सोसायटी के सभी सदस्यों का सामूहिक बीमा की व्यवस्था की जाएगी।                                                                                                  9. सोसाइटी के सदस्यों के ऊपर होने वाले मुकदमों (चिकित्सा संबंधी) को सोसाइटी के वकील द्वारा देखा जाएगा एवं उसका जो भी खर्च होगा वह सोसाइटी वाहन करेगी।   
10. जिस मरीज को हम कहीं बाहर सलाह लेने के लिए भेजते हैं उनको हम अपने सोसाइटी के योग्य डॉक्टर के पास सलाह मशवरा के लिए भेजें जिससे मरीज की सहायता हो सके और वह फालतू के खर्चे से बच सके। 
11. यदि दवाओं का लेनदेन करना हो तो रूलर हेल्थ केयर सोसाइटी का हर सदस्य अपने सोसाइटी के होलसेल मेडिकल स्टोर द्वारा करें जिससे कि सोसाइटी से जुड़े लोगों का विकास हो।  
12. सोसाइटी के आय– व्यय के लिए एक रजिस्टर की व्यवस्था होगी, जिसमें आय व्यय का ब्यौरा दर्ज होगा।