Contact for Advertisement 9650503773


कोटपूतली सैनी आरक्षण संघर्ष समिति व सैनी समाज की महापंचायत का आयोजन

सैनी आरक्षण संघर्ष समिति व सैनी समाज की महापंचायत

सैनी आरक्षण संघर्ष समिति व सैनी समाज की महापंचायत - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान ,कोटपूतली   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 26/09/2022 01:21:37 pm Share:
  • राजस्थान ,कोटपूतली 
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 26/09/2022 01:21:37 pm
Share:

संक्षेप

25 सितंबर को नारायणा गार्डन डाबला रोड पर सैनी आरक्षण एवं सूत्री मांगो के सम्बंध में महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें सर्व प्रथम महात्मा फूले दम्पति एवं महाराजा सुर दोनों प्रतिमा पर पुष्प- अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

विस्तार

राजस्थान कोटपूतली में 25 सितंबर को नारायणा गार्डन डाबला रोड पर सैनी आरक्षण एवं सूत्री मांगो के सम्बंध में महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें सर्व प्रथम महात्मा फूले दम्पति एवं महाराजा सुर दोनों प्रतिमा पर पुष्प- अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उक महापंचायत की अध्यक्षता आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक हनुमान प्रसाद सैनी ने तथा बाहर से आये समाज में व्यक्तियों ने समाज को आरक्षण को मिले। इस बारे में अपने अपने विचार रखें तथा सघर्ष में लिए आगे  रणनीति क्या हो कि इसके बारे में माननीय प्रधानमंत्री व राज्यपाल, मुख्यमंत्री महोदयों के नाम पर ज्ञापन 11 सूत्री मांगों बाबत पर कोटपूतली एसडीएम मौके पर आए उनको दिया गया। साथ में तहसीलदार एस एचओ भी आये मौके पर सचिव आरक्षण समिति अशोक सैनी एडवोकेट पूर्व चेयरमेन प्रकाश सैनी, पूर्व चेयरमैन महेद्र सैनी, पूर्व चेयरमैन कान्ता सैनी। पूर्वअध्यक्ष बिडदी चन्द सैनी, पूर्व अध्यक्ष  फूलचन्द सैनी, पूर्व अध्यक्ष छोटू मिस्त्री सैनी, सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी, सब्जी मंडी अध्यक्ष रमेश भगतजी, सचिव योगेश सैनी, उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी, अंगरक्षक ओम प्रकाश सैनी प्रकाश तोदवाल, मीडिया प्रभारी बिल्लूराम सैनी, महावीर सांखला, कमल सैनी, प्रमोद पार्षद। भवानी सैनी सरूङ, राज सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सैनी, ललित सैनी, सुभाष सैनी, पवन सैनी एडवोकेट, राजेंद्र सैनी, मन्ना लाल सैनी, पवन सैनी, प्रदीप सैनी, प्रीतम सैनी, महेश कुमार विक्रम पवन सैनी सब्जी मंडी, विकी माली, कैलाश कपड़े वाला, रणजीत सैनी, आतेला, शाहपुरा, विराटनगर, थानागाजी, नारायणपुर, बानसूर अलवर बडोद बहरोड़ नीमराना शाहाजापुर, 9 अमरसर जयपुर भरतपुर करौली मेरठ, गांव से शहरों से समाज के बंधुओं गन कोटपूतली में आरक्षण महापंचायत में भाग लिया मंच संचालन अमर सिंह सैनी व अनिल सैनी आर एस ने किया तथा महापंचायत के अंत में सैनी सभा के संस्था के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित कर समापन किया। 


Featured News