-
☰
उत्तर प्रदेश: हमारी सरकार ने हर घर शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित की - सांसद
- Photo by : Social Media
संक्षेप
बुन्देलखण्ड और खासकर ललितपुर जिले में पेयजल की भयावह तस्वीर को केन्द्र सरकार के आगे रखा और बताया कि, किस तरह गर्मियों के मौसम में लोग यहाँ मीलों दूर से पानी लाने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार के समक्ष ललितपुर के नगरों की पेयजल सम्बंधित दयनीय अवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि, यह समस्या आज से नहीं वल्कि बरसों से है जिसे दूर करना अति आवश्यक है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ललितपुर अब जनपद की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत वाले नगरों में गर्मियों में कोई प्यासा नहीं रहेगा, बल्कि हर नागरिक को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। ज्ञातव्य हो भारत सरकार के अमृत कार्यक्रम के द्वारा जनपद इस हेतु ललितपुर में भारत सरकार के अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद ललितपुर एवं नगर पंचायत तालबेहट, महरौनी, पाली के सभीबार्डो में आवर्धन एवं शुद्धिकरण पेयजल योजना का भूमि पूजन कल दिनांक 21 फरवरी दिन बुधवार समय 11 बजे स्थान डोडा घाट जल संस्थान में झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा द्वारा किया जायेगा। इसके सफल बनाने के लिए पं. अनुराग शर्मा के अथक प्रयासों का ही प्रतिफल है। उन्होंने बुन्देलखण्ड और खासकर ललितपुर जिले में पेयजल की भयावह तस्वीर को केन्द्र सरकार के आगे रखा और बताया कि, किस तरह गर्मियों के मौसम में लोग यहाँ मीलों दूर से पानी लाने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार के समक्ष ललितपुर के नगरों की पेयजल सम्बंधित दयनीय अवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि, यह समस्या आज से नहीं वल्कि बरसों से है जिसे दूर करना अति आवश्यक है। इस पर केन्द्र सरकार ने ललितपुर को लेकर काफी अधिक फंड प्रदेश सरकार को जारी किया और प्रदेश सरकार इस कार्य को धरातल पर लाने का कार्य कर रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि, चांदमारी, नेहरू नगर जैसे मुहल्लों में जहाँ पेयजल की मारामारी रहती थी और गम्भीर संकट उत्पन्न हो जाता है। वहां यह कार्य पूरा हो चुका है, जिसका लोकार्पण भी किया जायेगा और आगे का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इसके लिए उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, भाजपा सरकारें वास्तव में समाज के अन्तिम छोर तक विकास की रोशनी ले जाने को प्रयासरत रहती हैं। उन्होंने कहा कि, तालबेहट और पाली में तो पेयजल की वेहद गम्भीर स्थिति बन जाती थी और इसको लेकर नागरिक जब-तब आन्दोलन भी करते रहते थे अब इस सब को विराम लगेगा। कल होने बाले भूमि पूजन में श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन नगर पालिका अध्यक्ष सरला जैन आदि के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में पांचाल घाट पुल की मरम्मत का कार्य हुआ तेज
उत्तर प्रदेश: किसान यूनियन ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
जम्मू कश्मीर: डीपीएल सांबा में नए आपराधिक कानूनों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने यंग इंडिया पुलिस स्कूल के संबंध में लॉन्च की वेबसाइट
मध्य प्रदेश: ररुआ जीवन में भोलेनाथ पर लगने वाले मेले का सेवड़ा विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ