Contact for Advertisement 9650503773


नगरपालिका परिषद लखीमपुर में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ घोटाले में कार्यदायी संस्थाओ के साथ हुए शामिल
 

ईपीएफ घोटाले में कार्यदायी संस्थाओ के साथ हुए शामिल - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Tondon , Date: 24/11/2022 03:57:38 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Tondon ,
  • Date:
  • 24/11/2022 03:57:38 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश नगरपालिका परिषद लखीमपुर में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ घोटाले में कार्यदायी संस्थाओ के साथ शामिल है नगर पालिका के अधिकारी और जिम्मेदार कर्मचारी।

विस्तार

उत्तर प्रदेश नगरपालिका परिषद लखीमपुर में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ घोटाले में कार्यदायी संस्थाओ के साथ शामिल है नगर पालिका के अधिकारी और जिम्मेदार कर्मचारी। पिछले लगभग 6 वर्षो से नगर पालिका के आउट सोर्सिंग करीब 500 कर्मचारियों का ईपीएफ उनके वेतन से प्रतिमास काटा गया। लगभग उतनी ही धनराशि नगर पालिका द्वारा भी प्रतिमास कार्यदायी संस्थाओ को दिया गया यानी कुल वेतन का 25% कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में जमकरने हेतु कार्यदायी संस्था को दिया गया परंतु पालिका और कार्यदायी संस्थाओ की मिलीभगत से वह पैसा कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में जमा नही किया गया। 

इसके बावजूद भी कार्यदायी संस्थाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही कभी नगर पालिका द्वारा नही की गई जब भी कर्मचारियों द्वारा आवाज उठाई गई तब बगैर ईपीएफ जमा कराए अथवा कार्यवाही किये कार्य दाई संस्थाओ को ही बदला जाता रहा है इसबार भी नगर पालिका लखीमपुर फिर वहीं करने जा रही है इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए जांच पूरी होने तक नई टेंडर प्रतिक्रिया को निरस्त किया जाए। इस घोटाले में लिप्तकार्यदायी संस्थाओ अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो कर्मचारियों के हित में ईपीएफ की बकाया धनराशि उनके खातों में जमा कराई जाए।