Contact for Advertisement 9650503773


सुपौल जिला के सभी गांव में चल रहा है पंचायती राज, गांव की जनता का हो रहा है अपमान 
 

Bihar, Supaul district, village Panchayat, Bihar Supaul dist

गांव में चल रहा है पंचायती राज - Photo by : Ncr Samachar

बिहार   Published by: admin , Date: 02/06/2022 01:50:11 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 02/06/2022 01:50:11 pm
Share:

संक्षेप

गांव पंचायती राज अधिनियम का मुखिया द्वारा धज्जियां उड़ाया जा रहा है खास करके बिहार सुपौल जिला के अंतर्गत अन्य पंचायत में भी यही धांधली हो रहा है। 

विस्तार

मनोज झा / एनसीआर समाचार: 

बिहार के सुपौल जिला में सभी गांव पंचायती राज अधिनियम का मुखिया द्वारा धज्जियां उड़ाया जा रहा है खास करके बिहार सुपौल जिला के अंतर्गत अन्य पंचायत में भी यही धांधली हो रहा है। बात दे कि परसर्मा परसोनी पंचायत मैं मुखिया द्वारा विकास नदारद है जबकि अप्रैल माह 2022 में तमाम फंड विकास के लिए उठ चुका है इसके बावजूद भी सोनी पंचायत के मुखिया रिंकू शेखावत सिंह पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

गांव के अंदर न तो सही सर्वेक्षण हो रहा है। जिन गरीबों को राशन मिलना चाहिए उन को राशन नहीं मिलता है लेकिन जो जमींदार है जिनके पास मोटरसाइकिल है उनको सरकार से सभी सुविधाएं दी जा रही है, साथ ही गरीबों का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। मुखिया रिंकू शेखावत के दरवाजे पर पब्लिक अपनी फरियाद लेकर जाती है लेकिन मुखिया जी घर से बहार तक नहीं निकलते हैं और उनके इर्द-गिर्द जनता को अपमानित करके मुखिया के दरवाजे से बाहर भेज दिया जाता है।

परसर्मा पंचायत में आज तक कोई भी विकास का कार्य देखने के लिए नहीं मिल रहा है। वर्तमान मुखिया महादेव से कम नहीं है ना किसी के दुख दर्द में शामिल होना ना कोई विकास करना ना कोई गरीबों को देखना गरीबों को कुछ सरकार से दी हुई सहायता उपलब्ध करवाना यह मुखिया की प्राथमिकता है श्रीमान जिला अधिकारी सुपौल को देखना चाहिए कि इनकी सही जांच एवं जनता के हक में न्याय दिलाएं।