Contact for Advertisement 9650503773


पंचायत लांबाहरिसिंह में आयोजित प्रशासन गांव के संग फॉलो अप कैंप में जनता द्वारा पट्टों की मांग की गई
 

फॉलो अप कैंप में जनता द्वारा पट्टों की मांग - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: Shashi Nama , Date: 04/06/2022 01:20:54 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Shashi Nama ,
  • Date:
  • 04/06/2022 01:20:54 pm
Share:

संक्षेप

समाजसेवी बिहारी सिंह आमली ने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास का पूरा लाभ मिलना चाहिए, सचिव द्वारा एक व्यक्ति को जिओट्रेक का कार्य किया गया है जो अपनी मनमर्जी से कर रहा है। वहीं अपने चाहने वाले को पट्टे दिए जा रहे हैं तथा आम जनता को कुछ भी नहीं मिल रहा। सी.आर रूपचंद अकोदिया ने बताया कि लोगों का कार्य कर अधिकारी को समय पर करना चाहिए। 

विस्तार

राजस्थान के ग्राम पंचायत लांबाहरिसिंह आयोजित प्रशासन गांव के संग फॉलो अप कैंप में जनता द्वारा पट्टों की मांग की गई सरपंच सचिव द्वारा बताया गया कि सीमा ज्ञान के अभाव में पट्टे वितरण नहीं किए जा सकते हैं जल्दी सीमा ज्ञान करवा कर पट्टे जारी कर दिए जाएंगे वहीं पटवारी कैलाश चंद चौधरी सचिव सांवरलाल जाट कार्यालय से नदारद रहते हैं जिसके चलते जनता की कई काम रूके हुए हैं तथा गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास पहली किस्त मिलने के बाद लोगों द्वारा कार्य कराने पर सरपंच सचिव द्वारा समय पर नहीं आने से लोगों को कार्य में काफी दिक्कत हो रही है।

समाजसेवी बिहारी सिंह आमली ने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास का पूरा लाभ मिलना चाहिए, सचिव द्वारा एक व्यक्ति को जिओट्रेक का कार्य किया गया है जो अपनी मनमर्जी से कर रहा है। वहीं अपने चाहने वाले को पट्टे दिए जा रहे हैं तथा आम जनता को कुछ भी नहीं मिल रहा। सी.आर रूपचंद अकोदिया ने बताया कि लोगों का कार्य कर अधिकारी को समय पर करना चाहिए। वही पंकज जैन, दीनदयाल बाबर, धनराज बोरा, रामपाल शर्मा, संपत मेघवंशी, नरेगा सेक्रेटरी शारदा शर्मा, हल्का पटवारी गुड़गांव परवीन, पूर्व सरपंच पन्नालाल, सरवन लाल माली, मुकेश माली, 4G पंचायती मित्र बाल किशन सैनी चिकित्सा विभाग के कर्मचारी सभी विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे तहसीलदार को लोहार समाज द्वारा पाइप लाइन बिछाने को ज्ञापन सौंपा गया।