-
☰
मानव तस्करी बचपन बचाओ आंदोलन से संबंधित जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक किया गया
जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक किया गया - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
बाल श्रम अभियान / बचपन बचाओ आंदोलन के क्रम में जनपद लखीमपुर खीरी शहर व ओयल थाना खीरी में स्थित होटल, कारखाना ऑटो पार्ट्स एवं दुकानों की चेकिंग की गई। मानव तस्करी बचपन बचाओ आंदोलन से संबंधित जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम / बचपन बचाओ आन्दोलन के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक / नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में ए.एच.टी.यू. में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक जैनेंद्र कुमार कर्मचारीगण, राजेश यादव संयुक्त टीम श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण संतोष त्रिपाठी, व चाइल्ड लाइन से जिला समन्वयक संतोष राजवंशी, सचिन बचाओ एनजीओ राजबहादुर व इंद्रजीत पटेल द्वारा खीरी में संचालित ढ़ाबा, कारखाना, ऑटो पार्ट्स / एजेन्सी, दुकानों की चेकिंग की गयी तथा मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम पर न रखा जाए। चेकिंग के दौरान बाल श्रम कराते हुए 04 नाबालिग बच्चे पाए गए। जिनमें दो बच्चों जो 14 साल से कम थे उन्हें सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उन्हें चाइल्ड चाइल्ड लाइन को आयु परीक्षण हेतु सुपुर्द किया गया और दो बच्चे लगभग 14 से ज्यादा है इनके दुकान मालिकों के विरुद्ध श्रम विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
Chief Minister: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चेहरों के लिए खींचतान जारी
उत्तर प्रदेश: ये हैं ऋषि पाल सिंह एस यादव घूम-घूम कर बिखेरते हैं गावों में आवाज़ का जादू
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Captain Geetika Kaul: सियाचिन में तैनात हुई इंडियन आर्मी की पहली मेडिकल ऑफिसर कैप्टन गीतिका कौल