Contact for Advertisement 9650503773


लसाड के धोबी तालाब नामक क्षेत्र के सुलभ शौचालय में गंदगी और कूड़े के अंबार
 

कमर आलम / एनसीआर समाचार - Photo by : Ncr Samachar

गुजरात   Published by: admin , Date: 23/09/2022 06:29:39 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 23/09/2022 06:29:39 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात वलसाड के धोबी तालाब नामक क्षेत्र के सुलभ शौचालय में गंदगी और कूड़े के अंबार है। बीते दिन एक लाभुक सुलभ शौचालय का उपयोग करने गया तो उसने वहां का जो दृश्य देखा उसे देख कर हक्का-बक्का रह गया।

विस्तार

गुजरात वलसाड के धोबी तालाब नामक क्षेत्र के सुलभ शौचालय में गंदगी और कूड़े के अंबार है। बीते दिन एक लाभुक सुलभ शौचालय का उपयोग करने गया तो उसने वहां का जो दृश्य देखा उसे देख कर हक्का-बक्का रह गया। चारों तरफ गंदगी का ढेर था और उसे देख कर उसने घृणा से उसका उपयोग किए बिना वहां का नियमित शुल्क 5 रुपया देकर बाहर निकल गया। शौचालय संचालक जब 5 रुपया वसूली उपयोग कर्ताओं से करता है तो उसे साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए अन्यथा ये गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो सकती है।