Contact for Advertisement 9650503773


Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में PM मोदी ने जताया दुःख, 233 लोगों की मौत, 900 से अधिक घायल 

ओडिशा ट्रेन हादसे में PM मोदी ने जताया दुःख

ओडिशा ट्रेन हादसे में PM मोदी ने जताया दुःख - Photo by : Social Media

ओडिशा   Published by: Agency , Date: 03/06/2023 10:48:57 am Share:
  • ओडिशा 
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 03/06/2023 10:48:57 am
Share:

विस्तार

ओडिशा में बीते दिन हुए ट्रेन हादसे में 233 लोगों की जान जा चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार की देर शाम यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गई। 

इसी बीच उसके पास से पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से टकरा गए इतना ही नहीं इसके बाद एक मालगाड़ी के भी यात्री ट्रेनों से टक्कर हो गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य में होने वाले राज्य दिवस समारोह को रद्द कर दिया और 1 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया। 

सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। रेलवे मंत्री भी ट्रेन हादसे के बाद मौके का मुआयना करने के लिए वहां पहुंच चुके हैं और सभी घायलों के लिए 50 हजार और मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपए की घोषणा की गई है। 

अपने ट्वीट में पीके जेना ने लिखा, "ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। दुर्घटनास्थल से @SRC_Odisha की ताजा रिपोर्ट में यह आंकड़ा 207 बताया गया है। घायलों की संख्या लगभग 900 हो चुकी है।"

रेल मंत्रालय ने बताया, ''करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं। यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है। जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी। उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है।''

PM मोदी ने ट्वीट किया, ''ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।''