Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Photo by :

  Published by: Fulchand Malviya , Date: 24/04/2024 12:14:18 pm Share:
  • Published by: Fulchand Malviya ,
  • Date:
  • 24/04/2024 12:14:18 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सूरजपुर को ग्राम बाजरा चौकी बड्रफनगर निवासी राजेश गोंड ने चौकी रवटी में सूचना दी कि आज सुबह मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि ग्राम पहाड़ करवा में भतीजी यशोदा की मृत्यु हो गई है। सूचना पर यह है वहां पहुंचा देखा तो यशोदा के सिर में चोट लगने से खून निकला हुआ है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: सूरजपुर को ग्राम बाजरा चौकी बड्रफनगर निवासी राजेश गोंड ने चौकी रवटी में सूचना दी कि आज सुबह मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि ग्राम पहाड़ करवा में भतीजी यशोदा की मृत्यु हो गई है। सूचना पर यह है वहां पहुंचा देखा तो यशोदा के सिर में चोट लगने से खून निकला हुआ है। 

उसके पति रामचंद्र से पूछने पर घर के बाहर गिरने से सर में पीछे चोट लगने से मृत्यु होना तथा किसी व्यक्ति के द्वारा मारपीट करने से चोट लगने से मृत्यु होने की शंका जाहिर किया सूचना पर मर्ग कायम उपरान्त धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजी बद्ध किया फिर से खून निकल कर यशोदा के वस्त्र में लगने पर उसे निकालकर दूसरा वस्त्र पहना दिया और शव को घर के अंदर कमरे में ले जाकर लेट दिया और लोगों के द्वारा पूछने पर यशोदा को गिरने से सिर में चोट लगने से मृत्यु होना बताया गया। 


आरोपी के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा वह वस्त्र जप्त कर पृथक से धारा 201 भादसं. जोड़ी जाकर आरोपी रामचंद्र गोंड पिता दुहन गोंड उम्र 28 वर्ष ग्राम पहाड़ करवा चौकी रेवटी थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया गया सूचना मिलने पर उप पुलिस महा निरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर. आहिरे  भा.पु से. ने प्रकरण की बारीकी से विवेचना करते हुए आरोपी की  पूछताछ कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। 


चौकी रवटी पुलिस ने विवेचना के दौरान संदहे के आधार पर मृतिका के पति रामचंद्र को पकड़ा पूछताछ पर वहां जुर्म स्वीकार कर बताया कि दिनांक 21.04 24 के रात्रि में 12:00 बजे घर के बाहर में मना करने के बावजूद पत्नी यशोदा घूम रही थी जिस कारण से गुस्से में बांस के डंडा से सिर में मारकर हत्या कर दी करवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो वहां एसडीओपी प्रतापपुर अरुण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रवटी सुमंत पांडेय एएस आ ई ज्ञान चंद्र सिंह प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े आरक्षक निर्मल राजवाड़े बलविंदर अनिल कुमार सक्रिय रहे।