Contact for Advertisement 9650503773


बिहार जुमई के ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर करते थे ठगी 

Police arrested the gang who cheated in Jumai, Bihar, used t

बिहार के जुमई में ठगी करने वाली गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कौन बनेगा करोड़पति के नाम में करते थे ठगी - Photo by : Social Media

बिहार  Published by: Kritika Dhanghar , Date: 20/06/2022 11:52:21 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Kritika Dhanghar ,
  • Date:
  • 20/06/2022 11:52:21 am
Share:

संक्षेप

लक्ष्मी थाना क्षेत्र के मंगरार गांव निवासी श्रवण कुमार और मार्जित कुमार के आलावा झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को सूचना मिली थी की कुछ साइबर अपराधी जुमई में एक्टिव है। यह अपराधी करोड़पति बनाने का लालच देने के अलावा अन्य लोटेरियो के नाम पर लोगो को ठगी का शिकार बनाते है। इसके बाद एसआईटी की टीम बनाई गई। छापेमारी में तीनों साइबर अपराधियों को अलग-अलग जगह से अरेस्ट किया गया।

विस्तार

करोडो रूपए की ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को जुमई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन लाख 87 हजार रूपए, 10 एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल, आधार कार्ड और बैंक पासबुक समेत दूसरे देशो से जुड़े रहे है। मामले की जांच की जा रही है।  गिरफ्तार साइबर अपराधी से एटीएस, आर्थिक अपराध इकाई और सीनियर पुलिस पदाधिकारी पूछताछ कर रहे है।  

करोड़पति बनाने के नाम पर जमुई में ठगी
लक्ष्मी थाना क्षेत्र के मंगरार गांव निवासी श्रवण कुमार और मार्जित कुमार के आलावा झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को सूचना मिली थी की कुछ साइबर अपराधी जुमई में एक्टिव है। यह अपराधी करोड़पति बनाने का लालच देने के अलावा अन्य लोटेरियो के नाम पर लोगो को ठगी का शिकार बनाते है। इसके बाद एसआईटी की टीम बनाई गई। छापेमारी में तीनों साइबर अपराधियों को अलग-अलग जगह से अरेस्ट किया गया।

7 प्रतिशत के कमीनशन पर चलता था पूरा धंधा
सात प्रतिशत कमीशन पर पूरा खेल चलता था। वारदात का मुख्य सरगना ठगी गई राशि को अपने सहयोगियों के बताए गए बैंक अकाउंट जमा करता था। जब इन अपराधियों के व्हाट्सअप की जाँच की गई तो एक मोबाइल नंबर मिला। यह किसी आबिद नाम के शख्स था। आबिद पकिस्तान का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों के काम करने के तरिके से लगता है कि हवाला कारोबार से भी जुड़े हुए थे। पटना से एटीएस और अथिक अपराध इकाई की टीम जुमई पहुंचकर इनसे पूछताछ की है।