-
☰
उत्तर प्रदेश सहसवान में मानवता की मिसाल बने थाना कॉन्स्टेबल सचिन मालिक।
मानवता की मिसाल बने थाना सचिन मालिक - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश बदायूं सहसवान के कोतवाली सहसवान में तैनात सिपाही सचिन मलिक चर्चा में हैं ड्यूटी के दौरान अगर कोई पीड़ित हो या असहाय तत्काल सचिन मदद करते है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश बदायूं सहसवान के कोतवाली सहसवान में तैनात सिपाही सचिन मलिक चर्चा में हैं ड्यूटी के दौरान अगर कोई पीड़ित हो या असहाय तत्काल सचिन मदद करते है। आज नगर सहसवान के समीप बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर बबराला की तरफ से तेज गति आ रही मोटरसाइकिल और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल वाले गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे सचिन मलिक ने जनता की मदद से पीड़ितों की मदद की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पर घायलों को पहुंचाने का कार्य किया सुंदर कार्य के लिए सचिन मलिक जनता जमकर तारीफ कर रही है और लगातार वे अपने जनहित के कार्यों से जनता का दिल जीत रहे हैं पहले भी कई और मिसाल पेश कर चुकी है।