Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: थाना शहर डबवाली पुलिस ने 3 ग्राम 60 मि.ग्राम हिरोईन (चिटटा ) बिना नम्बर की स्कुटी सहित एक युवक को दबोचा

- Photo by :

  Published by: Basant Singh , Date: 21/06/2024 03:57:41 pm Share:
  • Published by: Basant Singh ,
  • Date:
  • 21/06/2024 03:57:41 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: डबवाली  जुन 21 पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री विक्रान्त भुषण आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली की पुलिस ने भटिण्डा रोड़ डबवाली से 3 ग्राम 60 मि.ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) बिना नम्बर की स्कुटी सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। 

विस्तार

हरियाणा: डबवाली  जुन 21 पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री विक्रान्त भुषण आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली की पुलिस ने भटिण्डा रोड़ डबवाली से 3 ग्राम 60 मि.ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) बिना नम्बर की स्कुटी सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. शलैन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राम जी सिंह पुत्र जैला सिंह  निवासी गुरुसर जोगा तलवण्डी साबो पजाँब के रूप मे हुई और बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि सहायक सब इन्स्पैक्टर सत्यावान सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पडताल अपराध नशाखोरी रोकथामहेतु गोल चौक से बठिण्डा नाका मंडी डबवाली की तरफ जा रहे थे। 


 जैसे ही सेन्ट जोसेफ स्कुल बठिण्डा रोङमंडी डबवालीके पास पहुचे तो सामने एक व्यक्ति स्कुटी बा रंग काला बिना नम्बर पलेट पर सवार होकरउनकी तरफ आ रहा था जो आगेपुलिस की वर्दी में खङे मुलाजिम को देखकर स्कुटी चालक ने अपनी स्कुटी को वापिस मोडने लगा तो स्कुटी बन्द हो गई। 


जो सहायक सब इन्स्पैक्टर को  नशीले पदार्थ का शक होने पर गाङी आगे लगाकर साथी कर्मचारियो की सहायता से स्कुटी चालक को काबु करकेनियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जे से हिरोईन (चिट्टा) बरामद हुई । पकड़े गये युवक राम जी सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क हिरोईन (चिट्टा ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Related News

राजस्थान: कपासन नगर पालिका का सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, महिलाएं और यात्रियों को हो रही परेशानियाँ

उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी

उत्तराखंड: डॉ. अजीत पाठक ने सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी को PRSI के नेशनल कांफ्रेंस के लिए आमंत्रित किया

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 'SPEL' कार्यक्रम की शुरुआत

ओडिशा: कणास रोड रेलवे-स्टेशन के पास अवैध निर्माण और लापरवाह पार्किंग से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा

मध्यप्रदेश: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, साधु वासवानी नगर से अवैध शराब की 84 बोतलें बरामद, दो गिरफ्तार


Featured News