Contact for Advertisement 9650503773


उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में शादी से पहले नाबालिक दुल्हन को उठा ले गईं पुलिस

- Photo by :

  Published by: Suraj Maurya , Date: 29/04/2024 11:36:22 am Share:
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 29/04/2024 11:36:22 am
Share:

संक्षेप

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के महड़ौरा गाँव में पहुंचकर नाबालिग लड़की की शादी करने वालों को जिले के अधिकारियों एवं पुलिस ने जबरन रोकवा दिया। जिगना थाना क्षेत्र के चड़ेचा गाँव से क्षेत्र के महड़ौरा गाँव में बारात आई हुई थी। 

विस्तार

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के महड़ौरा गाँव में पहुंचकर नाबालिग लड़की की शादी करने वालों को जिले के अधिकारियों एवं पुलिस ने जबरन रोकवा दिया। जिगना थाना क्षेत्र के चड़ेचा गाँव से क्षेत्र के महड़ौरा गाँव में बारात आई हुई थी। 

बैंड-बाजा व डीजे की धुनों पर नाचते झूमते बारातियों को दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचने में चंद कदम ही रह गए थे। तभी भारी संख्या में पुलिस बल देखकर बारातियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। दुल्हन पक्ष में भी अफरातफरी मच गया। 

अधिकारियों ने आदेश दिया कि नाबालिग लड़की की शादी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। दूल्हे व दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी देर तक अनुनय विनय किया। किन्तु कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ। 

बाराती भी भाग निकले। शादी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात सुन अगुवा भी भाग निकला। और विंध्याचल कोतवाली प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि किसी ने नाबालिग लड़की की शादी किए जाने की शिकायत की है। शादी में खलनायक बनने वाले शिकायतकर्ता को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही।