Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश : प्रदुषण पर नहीं होगा निर्धारित अब आपकी गाड़ी का कतरन ,  MORTH का नियम होगा जल्द ही लागु 

- Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश   Published by: , Date: 12/09/2024 01:10:58 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 12/09/2024 01:10:58 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश : गवर्नमेंट की स्क्रैपेज पालिसी पर जारी है काम की वाहन का कतरन अब प्रदुषण के आधारित पर होंगे और ना की वाहन की उम्र देख कर । स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल के बाद वाहन का कतरन अनिवार्य है 

विस्तार

गवर्नमेंट की स्क्रैपेज पालिसी पर जारी है काम की वाहन का कतरन अब प्रदुषण के आधारित पर होंगे और ना की वाहन की उम्र देख कर । हाईवेज मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट ओर हाईवेज के सचिव ने कहा "जब हमने यह पॉलिसी निकाली थी की 15 साल के बाद वाहन का कतरन अनिवार्य है तब जनता हमारे पास अपना सवाल लेकर पहुंची कि अगर मैंने अपने वाहन को ठीक से अनुरक्षण कर रखा है तो फिर मेरा वाहन को जबरन क्यों स्क्रैप में भेजा जायेगा ? 
इन परिस्थितियों को लेकर हम गवर्नमेंट के साथ विचार विमक्ष कर रहे हैं और गवर्नमेंट को भी इस पर नीति बनाने का आग्रह किया जायेगा।

अनुराग जैन ने कहा की "हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पॉल्यूशन टेस्ट एक भरोसेमंद का प्रमाण होगा । मैं सबसे की अनुरोध करता हूं कि इस पोल्लुशन चेक के प्रोग्राम को डिज़ाइन करने में हमारी सहायता करें जैसे की हम सब जानते ही हैं कि अभी पॉल्यूशन का सही सर्टिफिकेट कैसे लिया जाता  हैं ।

सर्टिफिकेट लेने के अलावा आपको एक भरोसेमंद सेनानी भी होना चाहिए । जैन ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दावा दिलाया है की नये वाहन की खरीद पर हम आपको 3 परसेंट का डिस्काउंट देंगे पुराने वाहन के बदले।

04/10/2024
03/10/2024
03/10/2024
01/10/2024
01/10/2024
30/09/2024
30/09/2024
28/09/2024