Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह निष्कर्ष 2024 हुआ संपन्न 

- Photo by :

  Published by: Ghanshyam , Date: 01/05/2024 10:23:53 am Share:
  • Published by: Ghanshyam ,
  • Date:
  • 01/05/2024 10:23:53 am
Share:

संक्षेप

गुजरात: विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिले द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में गुरु अर्जुन देव की जयंती के शुभ अवसर पर वार्षिक परीक्षा परिणाम व प्रतिभा सम्मान समारोह  निष्कर्ष 2024 संपन्न हुआ। 

विस्तार

गुजरात: विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिले द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में गुरु अर्जुन देव की जयंती के शुभ अवसर पर वार्षिक परीक्षा परिणाम व प्रतिभा सम्मान समारोह  निष्कर्ष 2024 संपन्न हुआ। 


प्रचार प्रमुख प्रवीण साहू एवम् परीक्षा प्रभारी सुरेन्द्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि में मुख्य वक्ता विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिला समिति सदस्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय राजमार्ग प्रमुख सम्मानित रूपनारायण नागर, मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ व आरोग्य केन्द्र नाहरगढ़ के जुगल किशोर मंगल, विशिष्ट अतिथि बृज मोहन खण्डेलवाल समाज सेवी रहे। 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्या मंदिर के संरक्षक राधेश्याम जिंदल आदि अतिथियों ने देव चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। परिचय व स्वागत एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि सम्पूर्ण विद्यालय में 150 भैया बहिनों में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी में 25 भैया बहिन उत्तीर्ण हुए। 

सम्पूर्ण विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा  समारोह में मुख्य वक्ता रूपनारायण नागर ने अपने उद्बोधन में बताया कि  विद्या भारती विद्यालय में शिक्षा एवम संस्कार, उच्च चरित्र, का त्रिवेणी संगम पाया जाता ये बालको मे रोजगार प्राप्त करने वाला नही बल्कि रोजगार देने वाला बनाती है। 

विद्यालय में आयोजित प्रति दिन की संस्कारक्षम वातावरण में वंदना छात्रों के सर्वांगीण विकास की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मुख्य अतिथि जुगल किशोर मंगल ने बताया कि विद्या भारती विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित करना सौभाग्य तथा गर्व और गौरव का विषय है। 

भैया बहिनों में विभिन्न विधाओं का होना आवश्यक है। समारोह में आचार्या मीनाक्षी कुशवाहा का जनमदिन व आचार्या मनीषा सेन की वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान आचार्य आशु यादव, वर्षा साहू, नीलम शर्मा, मधु खण्डेलवाल का विशेष सहयोग रहा। संचालन उत्सव समारोह प्रमुख इंद्रराज नागर ने किया। कल्याण मंंत्र व राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन किया गया। यह जानकारी विद्या भारती प्रचार विभाग नाहरगढ़ द्वारा दी गई।