Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली नगर गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाला मामले की कार्रवाई जारी, आरोपी हुए गिरफ्तार 

फर्जी जमीन घोटाला मामले की कार्रवाई जारी

फर्जी जमीन घोटाला मामले की कार्रवाई जारी - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: shiv saran , Date: 23/01/2023 01:33:16 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: shiv saran ,
  • Date:
  • 23/01/2023 01:33:16 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली नगर गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के 51 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे, जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमे से 28 प्रकरणों की जांच एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली नगर गोण्डा में फर्जी जमीन घोटाले के 51 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे, जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमे से 28 प्रकरणों की जांच एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है। 

बीते 25 नवंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा दिनांक 17 दिसंबर 2022 को 3 और सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी संदर्भ में शनिवार को थाना कोतवाली नगर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रोडवेज बस अड्डा तुलसी होटल के पास से मुअसं-240/16, धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी भादवि से सम्बन्धित एक और आरोपी अभियुक्ता राज कुमारी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त अभियुक्ता ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व सतीष चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना को नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा करा दिया था। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्ता
1. राजकुमारी तिवारी पत्नी अशोक कुमार तिवारी नि0 सिद्दनाथ मंदिर जाजमऊ कानपुर नगर।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0-240/16, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम
1. नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय टीम।
 गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण