Contact for Advertisement 9650503773


पंजाब: क्राइम कंट्रोल एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन ने प्रसाशन से कराई पीड़ितों की मुलाकात 

- Photo by : NCR Samachar

पंजाब  Published by: Amandeep Singh , Date: 11/09/2024 06:25:28 pm Share:
  • पंजाब
  • Published by: Amandeep Singh ,
  • Date:
  • 11/09/2024 06:25:28 pm
Share:

संक्षेप

पंजाब: आज क्राइम कंट्रोल एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया की तरफ से पंजाब के जिला जालंधर में मन जब एसएसपी देहाती कमलप्रीत सिंह खक को क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट अम्मा प्रताप बाजवा और पंजाब प्रेसिडेंट आर खोसला और उनकी टीम के साथ उन्होंने एसपी का को मान सम्मान किया। 

विस्तार

पंजाब: आज क्राइम कंट्रोल एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया की तरफ से पंजाब के जिला जालंधर में मन जब एसएसपी देहाती कमलप्रीत सिंह खक को क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट अम्मा प्रताप बाजवा और पंजाब प्रेसिडेंट आर खोसला और उनकी टीम के साथ उन्होंने एसपी का को मान सम्मान किया और जो भी क्रीम के आगे जो भी हो रहे हैं, झूठे एप्लीकेशन लग रहे हैं। लोगों पर लड़कियों पर अत्याचार हो रहे हैं। उनके परिवार को उनको दुखी कर रहे हैं उनकी विशेष रूप से एसपी साहब से मीटिंग की गई और एसपी खाक जी ने पूरा क्राइम कंट्रोल को भरोसा दिव्य कि, हम पूरे जिला जालंधर में आपकी सहायता में खड़े होंगे।