-
☰
बिहार: इंडो नेपाल बॉर्डर से पुरुषोतमपुर पुलिस ने कि 1186 बोतल नेपाली शराब जब्त
- Photo by :
संक्षेप
बिहार: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है शराब तस्करों के खेल को पुरुषोतमपुर पुलिस ने बेनकाब किया है वहीं पुलिस ने सेंट्रो कार से 1186 बोतल नेपाली कस्तुरी प्रिमियम देशी शराब को कार सहित जब्त किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR Wn 2149 है वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया।
विस्तार
बिहार: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है शराब तस्करों के खेल को पुरुषोतमपुर पुलिस ने बेनकाब किया है वहीं पुलिस ने सेंट्रो कार से 1186 बोतल नेपाली कस्तुरी प्रिमियम देशी शराब को कार सहित जब्त किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR Wn 2149 है वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया।
सबसे बड़ी बात यह है कि पुरुषोतमपुर पुलिस के द्वारा बार-बार शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई तो कि जा रही है लेकिन वही तस्करों मौके से कई बार फरार हो जा रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं जानकारी देते।
West bangal: निर्भया हत्या काण्ड जैसी घटना आयी सामने,आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे
Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला बस डिपो का उद्घाटन कर किया भगवान् जगन्नाथ को समर्पित
Mohan Yadav: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी,पम्प सील
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरी बस अलखनंदा में समाई, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर के यादव मोड़ पर सड़क हुई गड्ढे में तब्दील,पैदल चलना हुआ मुश्किल