Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: इंडो नेपाल बॉर्डर से पुरुषोतमपुर पुलिस ने कि 1186 बोतल नेपाली शराब जब्त

- Photo by :

  Published by: Mansur Alam , Date: 13/07/2024 12:23:11 pm Share:
  • Published by: Mansur Alam ,
  • Date:
  • 13/07/2024 12:23:11 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है शराब तस्करों के खेल को पुरुषोतमपुर पुलिस ने बेनकाब किया है वहीं पुलिस ने सेंट्रो कार से 1186 बोतल नेपाली कस्तुरी प्रिमियम देशी शराब को कार सहित जब्त किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR Wn 2149 है वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया। 

विस्तार

बिहार: शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है शराब तस्करों के खेल को पुरुषोतमपुर पुलिस ने बेनकाब किया है वहीं पुलिस ने सेंट्रो कार से 1186 बोतल नेपाली कस्तुरी प्रिमियम देशी शराब को कार सहित जब्त किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR Wn 2149 है वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया। 

 
सबसे बड़ी बात यह है कि पुरुषोतमपुर पुलिस के द्वारा बार-बार शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई तो कि जा रही है लेकिन वही तस्करों मौके से कई बार फरार हो जा रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं जानकारी देते।