Contact for Advertisement 9650503773


रेलवे विभाग ने 25 जनवरी तक कोहरे के कारण कई ट्रेनों को किया रद्द

रेलवे विभाग ने 25 जनवरी तक कोहरे के कारण कई ट्रेनों को किया

रेलवे विभाग ने 25 जनवरी तक कोहरे के कारण कई ट्रेनों को किया रद्द - Photo by : social media

रेलवे  Published by: Komal Gupta , Date: 16/01/2023 05:24:16 pm Share:
  • रेलवे
  • Published by: Komal Gupta ,
  • Date:
  • 16/01/2023 05:24:16 pm
Share:

संक्षेप

भारत में रोजाना करोडो लोग रेल गाड़ी से यात्रा करते है। जहां  तक है  रेल गाड़ी को सबसे आरामदायक सफर माना जाता है। जिसमे रोजगार करने वाले लोग रेल गाड़ी से ही डेली अप-डाउन करते है। लेकिन सर्दियों में रेलगाड़ी की रफतर धीमी हो जाती है, जिसका कारन है ठण्ड। ऐसा इसलिए होता है क्युकी ठंड में कोहरे की वजह से रास्ता साफ नजर नहीं आता है...

विस्तार

भारत में रोजाना करोडो लोग रेल गाड़ी से यात्रा करते है। जहां  तक है  रेल गाड़ी को सबसे आरामदायक सफर माना जाता है। जिसमे रोजगार करने वाले लोग रेल गाड़ी से ही डेली अप-डाउन करते है। लेकिन सर्दियों में रेलगाड़ी की रफतर धीमी हो जाती है, जिसका कारन है ठण्ड। ऐसा इसलिए होता है क्युकी ठंड में कोहरे की वजह से रास्ता साफ नजर नहीं आता है। 

कोहरे की वजह से जहा सर्दियों में रेल गाड़ी कुछ घंटो लेट चलती है तो वही रेलवे विभाग कुछ रेल गाड़ियों को निरस्त कर दिया जाता है। जिसकी वजह से जो लोग रोजाना रेल गाड़ी से सफर करते है उन लोगो को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन लोगो के कई जरुरी काम  रुक जाते है। 

रेलवे विभाग ने रेल गाड़ियों में कुछ सुधार लाने का फैसला किया है। जिसमे उन्होंने कई रेल गाड़ियों को निरस्त कर दिया है और साथ ही कुछ रेल गाड़ियों के रास्तो को भी बदल दिया है। रेलवे विभाग ने सुचना दते हुए बताया है की फ़िरोज़पुर रेल मंडल में कुछ बदलाव किये गए है। जिसके चलते रेलवे ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 8 रेल गाड़ियों को 25 जनवरी तक रद्द कर दिया है,  से तीन ट्रेनों में समय का भी बदलाव किया गया है। अधिकारी का कहना है की फ़रवरी से रेलगाड़ियों को सुचारु रूप से ही चलाया जायेगा।