-
☰
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री आशाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं
विस्तार
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री आशाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री खेमाराम बिजारणिया वृत्ताधिकारी वृत जायल के निकटतम सुपरविजन में श्री हरजीराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रोल जिला नागौर मय टीम व डीएसटी टीम नागौर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सरहद रातंगा में एक ब्रेजा कार में से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 86 किलो 272 ग्राम बरामद की अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त ब्रेजा कार को जब्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बरामदा अवैध डोडा पोस्त की बाजार कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।
घटना:- दिनांक 08.12.2025 श्री हरजीराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रोल मय टीम द्वारा दौराने गश्त डीएसटी नागौर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सरहद रातंगा में एक ब्रेजा कार बरंग सिल्वर जिसके नम्बर प्लेट पर आर जे 59 सी बी 0093 मे अवैध डोडा पोस्त 86.272 किलोग्राम बरामद कर ब्रेजा गाड़ी में अलग-अलग नम्बरों की नम्बर प्लेटें मिली जिनको जब्त कर अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त ब्रेजा कार को जब्त किया जाकर प्रकरण संख्या 179 दिनांक 08.12.2025 जुर्म धारा 8/15 एन०डी०पी०एस० एक्ट व 318 ( 4 ),336 (2), 338,336 (3), 340 (2) बीएनएस पुलिस थाना रोल जिला नागौर में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मूण्डवा जिला नागौर द्वारा प्रारम्भ किया गया।
हरियाणा: निलेश सैनी बने जनहित ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश: जमानिया में अवंती के पास टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश: परमेट-सहेड़ी मार्ग पिचिंग न होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों में भारी परेशानियां
उत्तर प्रदेश: बिजली बिल राहत योजना 2025 पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश: कर्नलगंज में पान की दुकान में आगजनी, पुलिस कार्रवाई पर सवाल