-
☰
राजस्थान: जल जीवन मिशन एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकीl नागौर में अधीक्षण अभियंता श्रवण सिंह खिड़िया की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
विस्तार
राजस्थान: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकीl नागौर में अधीक्षण अभियंता श्रवण सिंह खिड़िया की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में खंड नागौर के अधीन अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता तथा कृषक सेवा संस्थान परबतसर के कार्मिक शामिल हुए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने उपस्थित सहायक अभियंताओं को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति तीव्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने ISA के डीपीएम को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा आईएमईआई पोर्टल पर प्रमाणपत्र समयबद्ध रूप से अपलोड करने के निर्देश भी प्रदान किए। इसके साथ ही सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि जिन गांवों में हर घर जल कनेक्शन पूर्ण कर लिए गए हैं, उन्हें VWSC के माध्यम से हैंडओवर करवाया जाए। साथ ही संबंधित गांवों में सरपंच या प्रशासक के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों की गति बढ़ाने पर भी बल दिया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता रमेश चौधरी, सहायक अभियंता हरगोविंद मीणा, IEC सलाहकार मोहम्मद शरीफ छिपा, सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए