-
☰
राजस्थान: अजमेर पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर को मिली बड़ी सफलता
- Photo by : Social Media
संक्षेप
राजस्थान: महिलाओं के पहनी हुई ज्वैलरी में स्वर्ण दोष बताकर घर में अशान्ति होने की शंका पैदा कर ज्वैलरी में स्वर्ण दोष निवारण का झांसा देकर महिलाओ की ज्वैलरी उत्तराचकर ले कर भाग जाने वाली गैंग का पर्दाफाश।
विस्तार
राजस्थान: महिलाओं के पहनी हुई ज्वैलरी में स्वर्ण दोष बताकर घर में अशान्ति होने की शंका पैदा कर ज्वैलरी में स्वर्ण दोष निवारण का झांसा देकर महिलाओ की ज्वैलरी उत्तराचकर ले कर भाग जाने वाली गैंग का पर्दाफाश। 01 विधि से संघर्षरत बालक को किया निरुध्द । देशभर के अलग-अलग राज्यों में मोटरसाइकलों पर सवार होकर देते है वारदात को अजांम । गठित टीमः- घटना का विवरणः प्रार्थिया माया देवी यादव पत्नी स्व. श्री विजय कुमार यादव उम्र 72 साल निवासी केशव नगर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 05.09.2024 को मैं प्रातः करीब 8.30 बजे मन्दिर दर्शन हेतु घर से निकली थी तभी ममता मिष्ठान भंडार जनता कॉलोनी व 24 कार बाजार के बीच में 2 लोगों ने मुझे रोका व मुझसे किसी डॉक्टर के बारे में पुछा फिर मेरे मना करने पर मुझे बातो में उलझा कर फिर दूसरा आदमी बोला के आप के माथे की लकिरे बता रही है की आप का पुत्र विमार है। और घर के अंदर किसी की मृत्यु होने की संभावना है। व मैं इस का उपाय बलाता हूँ विश्वास जताने के लिए उस आदमी ने जिस आदमी ने डॉक्टर का पता पुछा उस को कहा के तेरी खुद की दुकान बन जाएगी। इसके बाद उस आदमी ने मुझे कहा के गले की चैन हाथ के कंगन व अंगुठी उत्तार के दुसरे आदमी को दे दो। जब मैने कहा के ये तो नहीं उतरेगी तब उस ने मेरे हाथ से कंगन खुद उतार लिए व मुझे कहा के 50 कदम आगे जा के वापस आओ मैं जब थोडा आगे चल के वापस आई तो वह गायब हो गए। जब मैंने एक दुध वाला जो वहा मकान में दुध देने आया था था उस से पूछा यह कहा गए तो उसने बोला के वह तो भाग गए। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 449/2024 धारा 112(2), 62(2) (A),318(4) बी. एन. एस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। टीम द्वारा किये गये प्रयासः पुलिस थाना क्रिश्वयनगंज अजमेर टीम के द्वारा ममता मिष्ठान भंडार जनता कॉलोनी व 24 कार बाजार के बीच में दर्शन के लिए जा रही महिला के साथ हुई धोखाधड़ी की वारदात की सूचना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के कैमरे चैक किये गये तो महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो व्यक्ति बाईक पर दिखाई दिये जो प्रार्थिया के गहने उतरवाकर 50 कदम चलने को कहकर वारदात को अजांम दे कर गायब हो जाते है। टीम में शामिल श्री धर्मराज हैड कानि.-179 पुलिस थाना क्रिश्वयनगंज व श्री रामनिवास कानि.-489 अभय कमाण्ड सेन्टर अजमेर के द्वारा गहनता से सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण किया गया तो गैंग के शातिर 04 अभियुक्त आनान्द होटल खाईलैण्ड अजमेर से निकलकर दो बाईकों पर पुरानी चौपाटी होकर थाना ईलाका वैशाली नगर की तरफ आना ज्ञात हुआ तथा वारदात के पश्चात एलीवेटेड रोड पुलिया से होकर व्यावर, पाली की तरफ भाग निकले। जिस पर होटाल से उक्त मुलजिमानों का रिकार्ड प्राप्त किया गया जिससे उत्तराखण्ड की गैंग के द्वारा वारदात करना पाया गया। टीम द्वारा लगातार 05 दिन तक पिछा कर दिनरात कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करके सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मुलजिमानो के वाहन मोटरसाईकिलों के नम्बर व हुलिया क्लियर कर आसूचना सकंलन एंव तकनीकी ज्ञात से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ने जिला पाली शहर से गिरफतार व निरुध्द कर घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाईकिलों को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तो ने उक्त वारदात करना स्वीकार किया गया। घटना में साम्मिल शेष दो अभियुक्त आमिर खान व साहिल खान की तलाश जारी है। अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ जारी है और भी वारदातो के खुलने की संभावना है। तरीका वारदातः अभियुक्त उत्तराखण्ड से अलग-अलग बाईकों पर सवार होकर देशभर के विभिन्न राज्यो के शहरो में जाते है तथा विशेषकर पैदल चलती महिलाओ को रुकवाकर किसी स्थान के बारे में पूछते तथा बातो में लगाकर फिर महिलाओ के पहनी हुई ज्वैलरी में स्वर्ण दोष बताकर तथा घर में अशान्ति होने की शंका पैदा कर ज्वैलरी में स्वर्ण दोष निवारण का झांसा देकर महिलाओ से ज्वैलरी उत्तरवा लेते तथा फिर महिला को बोलते की आप 50 कदम चलो आपको माताजी के दर्शन होंगे । महिला 50 कदम चलकर वापस पीछे मुड़कर देखती तब तक गहने लेकर फरार हो जाते है।
उत्तराखण्ड के गुलरभोज की अन्र्तराज्य गिरोह का पर्दाफाश कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार
श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने बताया कि दिनांक 05.09.2024 को प्रार्थिया माया देवी यादव पत्नी स्व. श्री विजय कुमार यादव उम्र 72 साल निवासी केशव नगर वैशाली नगर अजमेर के साथ ममता मिष्ठान भण्डार के पास ठगी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गसिंह आर.पी.एस. व श्री रुद्रप्रकाश शर्मा आर.पी.एस. पुलिस उपधीक्षक उत्तर शहर अजमेर के निर्देशन व श्री अरविन्द सिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर के नेतृल्य में वारदात का पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
1. श्री धर्मराज हैड कानि. 179 पुलिस थाना क्रिश्धयनगंज अजमेर। (विशेष भूमिका)
2. श्री अर्जुनरान हैड कानि. 08 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ।
3.श्री नन्दकिशोर हैड कानि. 16 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ।
4.श्री किशोर कुमार हैड कानि. 2004 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ।
5.श्री पुसाराम हैड कानि. 1482 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ।
6.श्री प्रेमाराम कानि. 2571 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ।
7.श्री ईमरान खान कानि. 786 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ।
8.श्री रामनिवास कानि. 489 अभय कमाण्ड सेन्टर अजमेर। (विशेष भूमिका)