Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बालोतरा पुलिस ने ऑनलाइन जुआ-सट्टा गिरोह का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार'

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 09/12/2025 11:48:59 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 09/12/2025 11:48:59 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में अवैध व अवांछनिय गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री हरफूलसिंह आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अ

विस्तार

राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में अवैध व अवांछनिय गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री हरफूलसिंह आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अनिल पुरोहित आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में श्री हिंगलाजदान निपु. थानाधिकारी बालोतरा एवं श्री लूणाराम उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06-07.12.2025 की रात्रि में आरोपी रवि को दस्तयाब कर आरोपी के कब्जा से ऑनलाइन सट्टा लगाने में प्रयुक्त 02 मोबाईल जिनमें लाखों का हिसाब मिला, को जब्त कर आरोपी रवि को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 06-07.12.2025 की रात्रि में डीएसटी. बालोतरा से मिली सूचना अनुसार पुलिस टीम द्वारा पंचायत समिति के पास, बालोतरा से ऑनलाइन आई.डी. के माध्यम से भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच पर लगाते हुए। 

आरोपी रवि को दस्तयाब कर रवि व उसके सहयोगी द्वारा ऑनलाइन आई.डी. के माध्यम से क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाकर एक को सदोष लाभ व एक को सदोष हानि पहुंचाना व अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मोबाईल उपकरण पर ऑनलाइन मास्टर आई.डी. के जरिये ग्राहकों को नई क्लाईन्ट आई.डी. व पासवर्ड जनरेट कर उसमें ग्राहकों से अनुचित तरीके से दांव के रूपये प्राप्त कर दांव लगवाना तथा रवि व उसके सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से जुआ खेलने के संगठित अपराध को अंजाम देना जुर्म धारा 13 आर.पी.जी.ओ. व 112(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का अपराध पाया जाने पर जुआ सामग्री 02 मोबाईल को जब्त कर आरोपी रवि को गिरफ्तार किया गया। ऑनलाइन आई.डी. में लाखों रूपयों का हिसाब