-
☰
राजस्थान: बॉलीवुड अभिनेता फैसल खान ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर चादर पेश कर मांगी मन्नत
- Photo by :
विस्तार
राजस्थान: बॉलीवुड अभिनेता और डांसर फैसल खान ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर हाजिरी दी और वहां चादर और फूल पेश कर अपनी मन्नत मांगी। फैसल खान, जो पुराने टीवी शो जैसे बिग बॉस, महाराणा प्रताप, खतरों के खिलाड़ी, डांस ही डांस, धर्म योद्धा गरुड़ और चंद्रगुप्त मौर्य में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं, ने ख्वाजा साहब के दरबार में पवित्र ज़ियारत के दौरान देश में अमन चैन और इंसानियत के पैगाम के लिए दुआ की। दरगाह के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने फैसल खान को तबरुकात दिए और उनके हाथ पर काला धागा बांधकर दस्तारबंदी की, जिससे अभिनेता को मन्नत की सफलता और कामयाबी का आशीर्वाद मिला। फैसल खान ने ख्वाजा साहब के दरबार में जाकर अपनी मुराद पूरी होने के लिए दुआ की और उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से इस दरगाह पर आकर अपनी मन्नत पूरी करने की अपील की। फैसल खान ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह दरगाह सभी धर्म और जाति के लोगों के लिए खुली है और यहां आकर हर व्यक्ति अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए दुआ करता है। उनका यह कदम शांति और भाईचारे के लिए एक प्रेरणा है, जो समाज में अमन और समझदारी को बढ़ावा देता है।