-
☰
राजस्थान: बस स्टैंड का कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण, सफाई और सुविधाओं सुधार के निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार सायं रोडवेज बस स्टेण्ड का औचक निरीक्षण किया।
विस्तार
राजस्थान: कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार सायं रोडवेज बस स्टेण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक मुख्य प्रबन्धक नेमाराम पूनिया एवं प्रबन्धक प्रशासक रेणुका कविया के साथ परिसर का निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा बस स्टैण्ड की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। जिला कलक्टर पुरोहित ने बस स्टैण्ड परिसर की नियमित साफ सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी या अव्यवस्था किसी भी प्रकार की नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए । जिला कलक्टर ने परिसर में संचालित खाने पीने की स्टाल का निरीक्षण किये जाने पर कचरा पात्रों का अभाव पाया गया तथा प्रबन्ध आगार को यहाँ पर कचरा पात्र रखवाये एवं नियमित साफ सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। आगार प्रबंधक को शौचालय व स्नानघर की व्यवस्थाओं में सुधार किये जाने तथा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। शौचालय में लाईट बंद पाएं जाने पर जिला कलक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मौके पर ही नया बल्ब लगाकर कहा कि नियमित व्यवस्था सुनिश्चित के लिए निर्देशित किया गया तथा महिला शौचालय की व्यवस्था, आगामी ठंडे मौसम को देखते हुए यात्रियों के लिए गर्म कपड़े, कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाऐ उपलब्ध रखी जानें के निर्देश दिये तथा इस हेतु आवश्यकता होने पर नगर परिषद, नागौर से सहयोग प्राप्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने प्रतीक्षालयों की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाने एवं पार्किंग व्यवस्था ,पीने के पानी की टंकियों की नियमित सफाई तथा बस स्टैण्ड परिसर में रात्रि के समय लाईटिंग व्यवस्थाएं पर्याप्त रखी जाने के निर्देश दिये गये।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए