Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: जल महोत्सव को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित

- Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 12/09/2024 11:37:01 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 12/09/2024 11:37:01 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: नागौर में 14 सितंबर को जल झूलनी एकादशी पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

विस्तार

राजस्थान: नागौर में 14 सितंबर को जल झूलनी एकादशी पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर ने बताया कि इस बार जिले में जल संग्रहण की स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अच्छी है। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को जल झूलनी एकादशी के दिन राजस्थान की जनता के हर्ष एवं उल्लास में शामिल होने के लिए जिले के पूर्ण भरे हुए जलाशयों/बांधो पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

इसके लिए संबंधित अधिकारी समय पर पूर्ण तैयारी कर लें। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, ग्राम  विकास अधिकारी, पटवारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट जाएं तथा उपखंड स्तर पर सभी एसडीओ व जल संसाधन विभाग के अधिकारी तैयारी करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार जिला स्तर पर स्थानीय नगर निकाय अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जल संसाधन विभाग, आवासन मंडल, पशुपालन विभाग तथा वन विभाग के अधिकारी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 14 सितंबर को सुबह 9 बजे से जड़ा तालाब पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। इस दौरान डीएफओ को पौधरोपण कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। 

साथ ही सामान्य व्यवस्था नगर परिषद आयुक्त तथा पुरस्कार वितरण आवासन मंडल द्वारा किया जाएगा। इसके लिए उपखंड अधिकारी नोडल होंगे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भेरूंदा बांध में जल संग्रहण अच्छा होने से वहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी व जल संसाधन विभाग के अधिकारी कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण भी करवाएं। इस दौरान उन्होंने मेड़ता उपखंड अधिकारी को बैठक आयोजित कर मेड़ता क्षेत्र के बांधों पर कार्यक्रम आयोजित करवाने की तैयारी करने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी बांध क्षेत्र है वहां संबंधित उपखंड स्तरीय अधिकारी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लें। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 का आयोजन भी इसके साथ करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए एनएसएस युवा, स्काउट गाइड आदि की भी भागीदारी सुनिश्चित करें।