-
☰
राजस्थान: कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत 16 अक्टूबर को आएंगे बाड़मेर
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: 2:49 pm, 15/10/2024 88268 58556: 16 को दोपहर 2 बजे जैसलमेर से रवाना होकर पहुँचेगे धनाऊ। धनाऊ के मीठी नाड़ी में वीर सपूत डाउ प्रजापत को देंगे श्रद्धांजलि, शाम 5 बजे धनाऊ से रवाना होकर बालोतरा पहुँचने का है। कार्यक्रम, वही 17 अक्टूबर को बालोतरा के लाल बाग में आयोजित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में लेंगे भाग 2:49 pm, 15/10/2024 +91 88268 58556: बाड़मेर पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल 6 निरीक्षक,4 उप निरीक्षकों को किया इधर-उधर।
विस्तार
राजस्थान: 2:49 pm, 15/10/2024 88268 58556: 16 को दोपहर 2 बजे जैसलमेर से रवाना होकर पहुँचेगे धनाऊ। धनाऊ के मीठी नाड़ी में वीर सपूत डाउ प्रजापत को देंगे श्रद्धांजलि, शाम 5 बजे धनाऊ से रवाना होकर बालोतरा पहुँचने का है। कार्यक्रम, वही 17 अक्टूबर को बालोतरा के लाल बाग में आयोजित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में लेंगे भाग 2:49 pm, 15/10/2024 +91 88268 58556: बाड़मेर पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल 6 निरीक्षक,4 उप निरीक्षकों को किया इधर-उधर।
निरीक्षक मानकराम को धोरीमन्ना से लगाया साइबर थाना,दिनेश लखावत को ग्रामीण थानाधिकारी से लगाया शिव थानाधिकारी,
चौहटन थानाधिकारी पदमाराम को प्रभारी यातायात शाखा,सोमकरण चारण को लगाया चौहटन थानाधिकारी, भंवरसिंह को साइबर थाना से लगाया महिला थानाधिकारी, उप निरीक्षक विक्रम चारण होंगे महिला थानाधिकारी, मगाराम को बीजराड़ थानाधिकारी, मनोज कुमार को रीको थानाधिकारी की कमान, वही उप निरीक्षक हनुमानराम का सदर थाने में किया तबादला, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने जारी किए आदेश।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में पोस्टर वॉर AAP का औवेसी
उत्तर प्रदेश: जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव की मांग को लेकर किसान नेता ने दिया
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
राजस्थान: बीजेपी के पूर्व विधायक को थप्पड़कांड में 3 साल की सजा हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध