-
☰
राजस्थान: नई बस सेवा प्रारंभ होने पर किया आभार व्यक्त
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: नई बस सेवा प्रारंभ होने पर विधायक एवं मंत्री व राजस्थान सरकार के मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त किया। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा आसावरा माता शक्तिपीठ से भीलवाड़ा नई बस सेवा प्रारंभ करी।
विस्तार
राजस्थान: नई बस सेवा प्रारंभ होने पर विधायक एवं मंत्री व राजस्थान सरकार के मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त किया। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा आसावरा माता शक्तिपीठ से भीलवाड़ा नई बस सेवा प्रारंभ करी। इस नई बस सेवा के प्रारंभ होने पर क्षेत्र वासियों ने राजस्थान सरकार सहित क्षेत्रीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं बड़ी सादड़ी विधायक एवं राजस्थान सरकार के मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त किया। इस नई बस सेवा के प्रारंभ होने से क्षेत्र वासियों ने राहत महसूस की साथ ही इस बस के भदेसर पहुंचने पर भदेसर कस्बे के ग्राम वासियों के द्वारा बस के चालक अंबालाल एवं परिचालक महेंद्र सिंह का उपरना औढ़ा कर स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने एक बस सेवा उदयपुर के लिए भी प्रारंभ करने की मांग करी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसावरा माता से भीलवाड़ा एक नई बस सेवा प्रारंभ की जो की आसावरा माता से प्रातः 7:00 बजे प्रस्थान करेगी भीलवाड़ा के लिए एवं इसी प्रकार यह बस पुनः शाम को 7:15 पर चित्तौड़गढ़ रोडवेज बस स्टैंड से भदेसर होते हुए आवरी माता पहुंचेगी।
राजस्थान: कपासन नगर पालिका का सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, महिलाएं और यात्रियों को हो रही परेशानियाँ
उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 'SPEL' कार्यक्रम की शुरुआत
ओडिशा: कणास रोड रेलवे-स्टेशन के पास अवैध निर्माण और लापरवाह पार्किंग से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा