-
☰
राजस्थान: नौकरी का झांसा, आवेदन का ढोंग रच कर ठगी
- Photo by :
विस्तार
राजस्थान: आजकल ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगो का मायाजाल बढ़ रहा है। जिससे लोग इनके जाल.मे फंस जाते है और अपनी और परिजनों की गाढी कमाई को गंवा बैठते हैं। ऐसे ही आजकल साइबर ठगो द्वारा युवाओं को नौकरी देने के लालच में फांस कर उनके साथ ढगी करने का नया तरीका निकाला है। जिससे साइबर ठग भोले भाले एवं बेरोजगारो को प्राइवेट कंपनियों व संविदा पर नौकरी लगाने का झांसा देकर आवेदन व चयन आदि की ऐसी प्रक्रिया अपनाते हैं कि युवा कुछ समझ ही नहीं पाते हैं ।वे उनके झांसो में आकर के पैसे गंवा बैठते हैं। युवाओं को मल्टीनेशनल से लेकर के नामी कंपनियों में नौकरी के लिए इतनी वेबसाइट तैयार कर दी गई है कि इन पर सर्च करते हुए युवाओं को भांप कर उनके साथ ठगी का खेल खेला जा रहा है । वे अपनी की गाढी कमाई को गंवा बैठते हैं । भोले भाले लोगों को ठगने का तरीका भी लोगों ने ढूंढ लिया है ।जब तक पुलिस व आमजन सतर्क होने लगते हैं तब तक तो ठग अपनी ठगी को अंजाम दे देते हैं। ये ठग विदेश में नौकरी पाने का आसान तरीका. आंगनबाड़ी महकमे में संविदा नौकरी देने का आवेदन मांगते हैं। किसी नामचीन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का लालच देते हैं। उसके शैक्षणिक दस्तावेज और मांगतेहै और विधिवत आवेदन भी करवाने का ढोंग करते हैं। अतः नौकरियां ऑफर देने वाली किसी भी तरह की वेबसाइट के असली या नकली होने की जांच अवश्य करें ।ताकि ठगी करने वालों द्वारा आवेदन या नौकरी को लेकर जैसे ही पैसों के लेनदेन की बाते करने वालों से अधिक सतर्क होकर दूसरों को भी शिकार होने से बचा सकते हैं । साइबर ठगी के बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं। साइबर ठगी से बचाव का एक ही तरीका है कि हमें अच्छी तरह से उनकी खोज- खबर एवं जानकारी लेनी चाहिए। विश्वासी व्यक्ति से ही अपना कार्य करवाने का प्रयास करना चाहिए।
मध्य प्रदेश: पोरसु में बीआरसी द्वारा औचक निरीक्षण, कई विद्यालय बंद मिले, नोटिस जारी
उत्तराखंड: शिवसेना ने निकाय चुनाव में भाजपा और अन्य दलों का समर्थन न करने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश: समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा- श्याम नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश: बागपत में बाइक और मैजिक गाड़ी के शर्त पर हुआ हादसा, बाइक का इंजन हुआ खराब
झारखण्ड: माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद 15 जनवरी को झारखंडी बाबा टुसू मेला का उद्घाटन करेंगे
उत्तर प्रदेश: वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के रमणीक स्थल पर सैलानियों का तांता