Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नौकरी का झांसा, आवेदन का ढोंग रच कर ठगी 

- Photo by :

राजस्थान   Published by: Mangi Lal , Date: 02/12/2024 11:02:23 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mangi Lal ,
  • Date:
  • 02/12/2024 11:02:23 am
Share:

विस्तार

राजस्थान: आजकल ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगो का मायाजाल बढ़ रहा है। जिससे लोग इनके जाल.मे फंस जाते है और अपनी और परिजनों की गाढी कमाई को गंवा बैठते हैं। ऐसे ही आजकल साइबर ठगो द्वारा  युवाओं को नौकरी देने के लालच में फांस कर उनके साथ ढगी करने का नया तरीका निकाला है। जिससे साइबर ठग भोले भाले एवं बेरोजगारो को प्राइवेट कंपनियों व संविदा  पर नौकरी लगाने का झांसा देकर आवेदन व चयन आदि की ऐसी प्रक्रिया अपनाते हैं कि युवा कुछ समझ ही नहीं पाते हैं ।वे उनके झांसो में आकर के पैसे गंवा बैठते हैं। 

युवाओं को मल्टीनेशनल से लेकर के नामी कंपनियों में नौकरी के लिए इतनी वेबसाइट तैयार कर दी गई है कि इन पर सर्च करते हुए युवाओं को भांप कर उनके साथ ठगी का खेल खेला जा रहा है । वे अपनी की गाढी कमाई को गंवा  बैठते हैं । भोले भाले लोगों को ठगने का तरीका भी लोगों ने ढूंढ लिया है ।जब तक पुलिस व आमजन सतर्क होने लगते हैं तब तक तो ठग अपनी ठगी को अंजाम दे देते हैं। ये ठग विदेश में नौकरी पाने का आसान तरीका. आंगनबाड़ी महकमे में संविदा नौकरी देने का आवेदन मांगते हैं। किसी नामचीन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का लालच देते हैं। उसके शैक्षणिक दस्तावेज और मांगतेहै और विधिवत आवेदन भी करवाने का ढोंग करते हैं। 

अतः  नौकरियां ऑफर देने वाली किसी भी तरह की वेबसाइट के असली या नकली होने की जांच अवश्य करें ।ताकि ठगी करने वालों द्वारा आवेदन या नौकरी को लेकर जैसे ही पैसों के लेनदेन की बाते करने वालों से अधिक  सतर्क होकर दूसरों को भी शिकार होने से बचा सकते हैं । साइबर ठगी के बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं। साइबर ठगी से बचाव का एक ही तरीका है कि हमें अच्छी तरह से उनकी खोज- खबर एवं जानकारी लेनी चाहिए। विश्वासी व्यक्ति से ही अपना कार्य  करवाने का प्रयास करना चाहिए।