Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: सुरज माली को न्याय कपासन धरना 13वें दिन सरकार की सहमति से समाप्त

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 29/09/2025 12:07:39 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 29/09/2025 12:07:39 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कपासन में चल रहे सर्वसमाज के सुरज माली को न्याय दिलाने के लिए 13 दिन के धरने में आज रविवार को उस समय रोमांचक मोड़ देखने को मिला, जब नागौर सांसद (रालोपा सुप्रीमो) हनुमान बेनीवाल ने सरकार को सर्वसमाज के पदाधिकारियों भेरूलाल बारेगामा,भेरूलाल चोधरी,लोकेश जाट,प्रकाश जाट,ललित बोरीवाल,पवन बारेगामा,हर्षल पियाल।

विस्तार

राजस्थान: कपासन में चल रहे सर्वसमाज के सुरज माली को न्याय दिलाने के लिए 13 दिन के धरने में आज रविवार को उस समय रोमांचक मोड़ देखने को मिला, जब नागौर सांसद (रालोपा सुप्रीमो) हनुमान बेनीवाल ने सरकार को सर्वसमाज के पदाधिकारियों भेरूलाल बारेगामा,भेरूलाल चोधरी,लोकेश जाट,प्रकाश जाट,ललित बोरीवाल,पवन बारेगामा,हर्षल पियाल। भारत बुनकर व अमृत माली के सहयोग से अपनी मांगे, जिसमें सुरज माली को नगरपालिका में संविदा में नौकरी,पच्चीस लाख का मुवावजा,नवनिर्मित सब्जी मंडी में एक दुकान सुरज पर हमला करने वाले आरोपियों कि SOG से जान्च इलाज में लगे और लगने वाले रुपए का सरकार द्वारा वहन करने समेत सभी मांगों पर एडीएम प्रभा गोतम व एडिश्नल एस पी कि लिखित सहमति से हनुमान चालीसा का पाठ कर धरने की समाप्ति का सर्वसम्मति से निर्णय किया।