-
☰
राजस्थान: क्षतिग्रस्त सड़क व अवैध टोल वसूली के विरोध में ज्ञापन सौंपा
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कपासन चित्तौड़ रोड के क्षतिग्रस्त व अवैध टोल वसूली के खिलाफ दिया ज्ञापन । मुकेश जाट ने बताया कि कपासन चित्तौड़गढ़ रोड जो कपासन
विस्तार
राजस्थान: कपासन चित्तौड़ रोड के क्षतिग्रस्त व अवैध टोल वसूली के खिलाफ दिया ज्ञापन । मुकेश जाट ने बताया कि कपासन चित्तौड़गढ़ रोड जो कपासन विधानसभा की मुख्य सड़क है जो चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ती हे । पर ये सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हे , अनेक खड्डे हो रहे हे अनेक बार टोल के अधिकारियों को मौखिक आग्रह करने के बाद भी मरम्मत नहीं की गई , व अवैध टोल वसूला जा रहा हे । इसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया । उचित कार्यवाही नही करने पर हाइवे जाम करने की चेतावनी दी। इसमें शनिमहाराज मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र गाडरी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजय बारेगामा एडवोकेट याकूब बुखारी, योगेश खटीक ,मुस्ताक खान गोविंद भील मोहम्मद आलम आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।