Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नागौर में जान से मारने की नियत से मारपीट करने एवं चाकू से हमला करने के प्रकरण का नागौर पुलिस ने किया खुलासा 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 24/04/2025 11:54:10 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 24/04/2025 11:54:10 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: श्री नारायण टोगस आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नागौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा नागौर में आपसी विवाद के कारण जानलेवा हमले के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच 

विस्तार

राजस्थान: श्री नारायण टोगस आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नागौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा नागौर में आपसी विवाद के कारण जानलेवा हमले के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच अभियुक्तों गुलाम फरीद पुत्र श्री मोहम्मद हारूण, अबरार पुत्र श्री अखलाक अहमद, समीर पुत्र श्री मोहम्मद साजिद, सुभान खान उर्फ शाहरूख पुत्र श्री शेर खान, वसीम पुत्र श्री अहमद हुसैन को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक को निरूद्ध किया गया। घटना :- दिनांक 22.04.2025 को प्रार्थी श्री खिंवराज भाटी पुत्र श्री ओमप्रकाश भाटी जाति माली उम्र 18 साल निवासी सालवा पुलिस थाना रोल जिला नागौर का पर्चा बयान के 1st Yr का फार्म भरा है। हमारे पास स्कूटी व मोटरसाइकिल थी। स्कूटी पर गणेश भाटी व योगेश कच्छावा था, प्लेटिना बाइक पर तीन जने नंदू भाटी, प्रवीण व मैं था। प्लेटिना नंदू भाटी चला रहा था। हम लोग गांव से समय लगभग 09.00-09.30 पीएम आये थे। हम दिल्ली दरवाजा से गांधी चौक के बीच ए रोड पर आये। सोलंकी दुकान के पास में हम जैसे ही पहुंचे तो हम आगे चल रहे थे, तो बाइक पर दो जने पीछे चल रहे थे। उनके पास स्प्लेंडर बाइक थी। फिर उनके दोस्त बाइक पर आये, 5-7 जने और आये थे, फिर हमारे साथ झगड़ा, गाली-गलौज कर हमला कर दिया था।  पहले उन्होंने हाथों से हमला किया, फिर बाइक वाले ने मेरे चाकू मारा, दूसरे ने कड़े से सिर पर मारा, मेरे दोस्तों ने बचाया, बाद में वो निकल गये। वगैरह रिपोर्ट पर प्रकरण 139/2025 दिनांक 23.04.2025 धारा 189 (2), 126 (2), 115 (2), 109 बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण 01. गुलाम फरीद पुत्र श्री मोहम्मद हारूण जाति तेली मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कसाईयों का मोहल्ला, गांधी चौक बी रोड, नागौर पुलिस थाना कोतवाली, नागौर। 02. अबरार पुत्र श्री अखलाक अहमद जाति सिलावट मुसलमान उम्र 21 साल निवासी न्यारों का मोहल्ला, खत्रीपुरा नागौर पुलिस थाना कोतवाली, नागौर।  03. समीर पुत्र श्री मोहम्मद साजिद जाति पिंजारा मुसलमान उम्र 22 साल निवासी पिजांरों का मोहल्ला, काजियों का चौक के पास नागौर पुलिस थाना कोतवाली, नागौर। 04. सुभान खान उर्फ शाहरूख पुत्र श्री शेर खान जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी दडाबास न्यारों की मस्जिद के पास नागौर पुलिस थाना कोतवाली, नागौर। 05. वसीम पुत्र श्री अहमद हुसैन जाति हमाल मुसलमान उम्र 26 साल निवासी इमामुदीन दरगाह के पास दिल्ली दरवाजा नागौर पुलिस थाना कोतवाली, नागौर। 06. एक विधि से संघर्षरत बालक निरूद्ध किया गया।